लखनऊः बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मॉक ड्रिल किया गया. इस मॉक ड्सरिल में विद्युत विभाग के कर्मियों को पीपीई (सुरक्षात्मक उपकरण) के इस्तेमाल एवं प्रदर्शन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. विद्युत आघात की स्थिति में सीपीआर कृत्रिम श्वास देने की विधि एवं दुर्घटना ग्रसित कर्मी के बचाव के तरीकों का अभ्यास कराया गया. साथ ही आपात स्थिति में एंबुलेंस का प्रयोग एवं प्रदर्शन आदि से संबंधित अभ्यास भी करवाया गया.
दरअसल, विश्वविद्यालय में स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्र का रख-रखाव करने वाली फर्म मेसर्स क्लीन मैक्स सोलर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड एवं विवि के विद्युत डिवीज़न अभियांत्रिकी विभाग ने विद्युत रख-रखाव से संबंधित कार्यों में होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए यह मॉक ड्रिल किया गया.
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में विद्युत तार के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के संबंध में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसमें विद्युत आघात से घायल हुए व्यक्ति के बचाव व उपचार के संबंध में जानकारी दी गई. इस प्रशिक्षण में विद्युत विभाग के सभी कर्मी कोविड-19 की दिशा-निर्देश का अनुपालन करते हुए उपस्थित रहे.