लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एलान के बाद 25 मार्च से 21 दिनों तक के लिए देश में लॉकडाउन है. इस बीच अस्पतालों की ओपीडी में आने वाले मरीजों को इलाज देने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग ने पहल की है, जिसके तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) लोगों का घर पर जाकर इलाज करेगी.
परिवार कल्याण महानिदेशक डॉ. बद्री विशाल ने बताया कि जिन जिलों में एमएमयू चल रहे हैं उन्हें कहा गया है कि जहां जुकाम और बुखार के मरीज ज्यादा हैं, उनके घर पर जाकर सेवाएं दें. ताकि ओपीडी पर भीड़ न लगने पाए.
ये भी पढ़ें: यूपी में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 43