लखनऊ : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पीस पार्टी और पीडीपी के समर्थन के साथ ही मंच से एलान किया कि अपना दल (कृष्णा पटेल ग्रुप) का भी उन्हें समर्थन मिला है. इस बारे में जब कृष्णा पटेल में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो पहले ही कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुकी हैं. ऐसे में वह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को समर्थन नहीं दे सकती हैं. इस पर शिवपाल का कहना है कि उनके पास अपना दल का समर्थन पत्र है.
शिवपाल सिंह यादव के इस बयान की पुष्टि जब अपना दल के प्रवक्ताआरबी सिंह पटेलसे की तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि हमारा पूरी तरह से कांग्रेस को समर्थन है. प्रसपा से कोई लेना-देना नहीं है.
उन्होंने कहा कि बीती 11 फरवरी को प्रतापगढ़ में अपना दल की तरफ से एक सम्मेलन कराया गया था, उसमें शिवपाल सिंह यादव को अतिथि के तौर पर बुलाया गया था. इसमें उन्होंने कहा था कि हम हर तरह से कृष्णा पटेल के साथ हैं. शायद यही वजह है कि उन्होंने इसे समर्थन मान लिया. उन्होंने कहा कि अपना दल पूरी तरह से इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ है.
आरबी सिंह पटेल ने यह भी कहा कि अगर शिवपाल सिंह यादव की पार्टी का कांग्रेस से गठबंधन हो जाता है तो संभव है कि उनकी पार्टी का समर्थन उनके साथ रहे, लेकिन अगर कांग्रेस से शिवपाल का गठबंधन नहीं होता है तो वह बिल्कुल भी शिवपाल यादव की पार्टी को समर्थन नहीं देंगे.
कुछ दिन पहले ही अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा और पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिराज सिंधिया की उपस्थिति में कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था. इस पर मुहर लगाते हुए कांग्रेस ने तीन सीटें भी अपना दल के नाम की हैं.