ETV Bharat / state

शिवपाल ने कहा- कृष्णा पटेल ने उन्हें दिया समर्थन, अपना दल ने किया इनकार - uttar pradesh

अपना दल (कृष्णा पटेल ग्रुप) ने इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को लोकसभा चुनाव के लिए सर्मथन दिया है. वहीं शिवपाल का कहना है कि उनके पास अपना दल का समर्थन पत्र भी है, जबकि अपना दल ने कहा कि अगर ऐसा है तो वह पत्र दिखाए.

शिवपाल का झूठ, कहा- कृष्णा पटेल ने उन्हें दिया समर्थन
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 5:06 PM IST

लखनऊ : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पीस पार्टी और पीडीपी के समर्थन के साथ ही मंच से एलान किया कि अपना दल (कृष्णा पटेल ग्रुप) का भी उन्हें समर्थन मिला है. इस बारे में जब कृष्णा पटेल में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो पहले ही कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुकी हैं. ऐसे में वह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को समर्थन नहीं दे सकती हैं. इस पर शिवपाल का कहना है कि उनके पास अपना दल का समर्थन पत्र है.

शिवपाल के बयान को अपना दल ने किया खारिज.

शिवपाल सिंह यादव के इस बयान की पुष्टि जब अपना दल के प्रवक्ताआरबी सिंह पटेलसे की तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि हमारा पूरी तरह से कांग्रेस को समर्थन है. प्रसपा से कोई लेना-देना नहीं है.

उन्होंने कहा कि बीती 11 फरवरी को प्रतापगढ़ में अपना दल की तरफ से एक सम्मेलन कराया गया था, उसमें शिवपाल सिंह यादव को अतिथि के तौर पर बुलाया गया था. इसमें उन्होंने कहा था कि हम हर तरह से कृष्णा पटेल के साथ हैं. शायद यही वजह है कि उन्होंने इसे समर्थन मान लिया. उन्होंने कहा कि अपना दल पूरी तरह से इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ है.

आरबी सिंह पटेल ने यह भी कहा कि अगर शिवपाल सिंह यादव की पार्टी का कांग्रेस से गठबंधन हो जाता है तो संभव है कि उनकी पार्टी का समर्थन उनके साथ रहे, लेकिन अगर कांग्रेस से शिवपाल का गठबंधन नहीं होता है तो वह बिल्कुल भी शिवपाल यादव की पार्टी को समर्थन नहीं देंगे.

कुछ दिन पहले ही अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा और पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिराज सिंधिया की उपस्थिति में कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था. इस पर मुहर लगाते हुए कांग्रेस ने तीन सीटें भी अपना दल के नाम की हैं.

लखनऊ : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पीस पार्टी और पीडीपी के समर्थन के साथ ही मंच से एलान किया कि अपना दल (कृष्णा पटेल ग्रुप) का भी उन्हें समर्थन मिला है. इस बारे में जब कृष्णा पटेल में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो पहले ही कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुकी हैं. ऐसे में वह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को समर्थन नहीं दे सकती हैं. इस पर शिवपाल का कहना है कि उनके पास अपना दल का समर्थन पत्र है.

शिवपाल के बयान को अपना दल ने किया खारिज.

शिवपाल सिंह यादव के इस बयान की पुष्टि जब अपना दल के प्रवक्ताआरबी सिंह पटेलसे की तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि हमारा पूरी तरह से कांग्रेस को समर्थन है. प्रसपा से कोई लेना-देना नहीं है.

उन्होंने कहा कि बीती 11 फरवरी को प्रतापगढ़ में अपना दल की तरफ से एक सम्मेलन कराया गया था, उसमें शिवपाल सिंह यादव को अतिथि के तौर पर बुलाया गया था. इसमें उन्होंने कहा था कि हम हर तरह से कृष्णा पटेल के साथ हैं. शायद यही वजह है कि उन्होंने इसे समर्थन मान लिया. उन्होंने कहा कि अपना दल पूरी तरह से इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ है.

आरबी सिंह पटेल ने यह भी कहा कि अगर शिवपाल सिंह यादव की पार्टी का कांग्रेस से गठबंधन हो जाता है तो संभव है कि उनकी पार्टी का समर्थन उनके साथ रहे, लेकिन अगर कांग्रेस से शिवपाल का गठबंधन नहीं होता है तो वह बिल्कुल भी शिवपाल यादव की पार्टी को समर्थन नहीं देंगे.

कुछ दिन पहले ही अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा और पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिराज सिंधिया की उपस्थिति में कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था. इस पर मुहर लगाते हुए कांग्रेस ने तीन सीटें भी अपना दल के नाम की हैं.

Intro:मंच से झूठ बोल गए शिवपाल, कहा- अपना दल का उन्हें समर्थन, अपना दल ने कहा समर्थन पत्र दिखाएं शिवपाल

लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आज घोषणा की कि अपना दल (कृष्णा पटेल) का लोकसभा चुनाव में प्रसपा को समर्थन है। अपना दल का समर्थन पत्र उनके पास है। शिवपाल के इस बयान पर अपना दल का कहना है कि अगर यह सच है तो शिवपाल यादव समर्थन पत्र दिखाएं। वहीं प्रसपा के प्रवक्ता ने भी कैमरे पर न आने की बात कहते हुए ये स्वीकार किया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष को यह नहीं कहना चाहिए था।


Body:प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पीस पार्टी और पीडीपी के समर्थन के साथ ही मंच से यह भी एलान किया कि अपना दल (कृष्णा पटेल ग्रुप) का भी उन्हें समर्थन मिला है। जब सवाल किया गया कि कृष्णा पटेल का तो पहले ही कांग्रेस से गठबंधन हो चुका है ऐसे में आप कैसे कह सकते हैं कि कृष्णा पटेल का समर्थन आप को प्राप्त है? इस पर शिवपाल ने कहा कि उनका समर्थन पत्र मेरे पास है। इसके बाद जब 'ईटीवी भारत' ने शिवपाल सिंह यादव के इस बयान की पुष्टि अपना दल के प्रवक्ता से की तो प्रवक्ता आरबी सिंह पटेल ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारा पूरी तरह से कांग्रेस को समर्थन है। प्रसपा से कोई लेना- देना नहीं है। उन्होंने कहा कि बीती 11 फरवरी को प्रतापगढ़ में अपना दल की तरफ से एक सम्मेलन कराया गया था उसमें शिवपाल सिंह यादव को अतिथि के तौर पर बुलाया गया था। जिसमें उन्होंने यह कहा था कि हम हर तरह से कृष्णा पटेल के साथ हैं। शायद यही वजह है कि उन्होंने इसे समर्थन मान लिया। उन्होंने कहा कि अपना दल कृष्णा पटेल पूरी तरह से इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ है।


Conclusion:हालांकि अपना दल के प्रवक्ता आरबी सिंह पटेल ने माना कि अगर शिवपाल सिंह यादव की पार्टी का कांग्रेस से गठबंधन हो जाता है तो संभव है कि हमारी पार्टी का समर्थन उनके साथ रहे, लेकिन अगर कांग्रेस से शिवपाल का गठबंधन नहीं होता है तो हम बिल्कुल भी शिवपाल यादव की पार्टी को समर्थन नहीं देंगे। हमारा समर्थन कांग्रेस को ही रहेगा। बता दें कि कुछ दिन पहले ही अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा और पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिराज सिंधिया की उपस्थिति में कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था, जिस पर मुहर लगाते हुए कांग्रेसी ने 3 सीटें भी अपना दल के नाम की हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.