लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के बजट प्रस्ताव को कांग्रेस पार्टी के विधान पार्षद दल के नेता दीपक सिंह ने जनविरोधी करार दिया है. इस बजट पर उनका कहना था कि योगी सरकार का यह चौथा बजट केवल सरकारी आयोजनों की चर्चा करता दिखाई दे रहा है. आयोजनों के जरिए सरकार अपने मुख्यमंत्री और मंत्रियों का चेहरा चमकाने की कोशिश कर रही है उसे जनता के हित से कोई लेना-देना नहीं है.
किसानों के लिए सरकार के पास कोई कार्ड योजना नहीं
किसानों की बदहाली को दूर करने के लिए सरकार के पास कोई कार्ड योजना नहीं है ना बजट में ऐसा कोई जिक्र किया गया.
दीपक सिंह ने बजट को बताया पुरानी घोषणाओं का नया प्रस्तुतीकरण
यह बजट प्रस्ताव केवल सरकार की पुरानी घोषणाओं का नया प्रस्तुतीकरण है. पुरानी घोषणाओं को नया कवर लगा कर पेश किया गया है. इस बजट का इतना ही मतलब है कि सरकार कई सारे इवेंट का आयोजन करेगी. उसमें अपने मंत्रियों और मुख्यमंत्री का चेहरा चमकाए जाएगा. जनता का चेहरा चमकाने के लिए सरकार के पास कोई योजना या मंशा नहीं है.