लखनऊ: प्रदेश सरकार मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद जैसे बड़े माफियाओं शिकंजा कस रही है. सरकार ने हाल ही में इन माफियों के करोड़ों रुपए की चल और अचल संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया था. वहीं अब प्रदेश की गाजीपुर पुलिस मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी लाने जा रही है. पुलिस कई मामलों में अंसारी से पूछताछ करना चाहती है.
बाहुबली को यूपी लाने की तैयारी
बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी रंगदारी के मामले में साल 2019 से ही पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अब मुख्तार अंसारी को यूपी की जेल में लाने की तैयारी में है. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने 18 दिसंबर को रोपड़ जेल के अधीक्षक को नोटिस जारी किया था. अब इस नोटिस को लेकर शासन के लोग पंजाब जाएंगे. वहीं इस पर कानूनी राय भी ली जा रही है कि किस तरीके से उसे यूपी लाया जा सके.
पहले भी किए गए थे प्रयास
पंजाब की रोपड़ जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को वापस लाने का यह कोई पहला प्रयास नहीं है. इससे पहले भी गाजीपुर की पुलिस और आजमगढ़ की पुलिस ने ऐसा प्रयास किया था, लेकिन तब सफलता हाथ नहीं लगी थी. गाजीपुर पुलिस के अलावा आजमगढ़ की पुलिस भी मुख्तार अंसारी को कई मामलों में पूछताछ के लिए जेल से लाने में असफल रही है. स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर मुख्तार अंसारी को रोपड़ जेल अधीक्षक को नहीं सौंपा गया था.
एक-एक करके मारे जा रहे हैं शूटर
6 जनवरी की रात को विभूति खंड के कठौता चौराहे पर पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं मुख्तार अंसारी के शूटर अजीत सिंह की गैंगवार में हत्या कर दी गई. वहीं इसके पहले भी पुष्प जीत सिंह की हत्या हो गई थी. मुख्तार अंसारी गिरोह के लोगों को एक-एक करके मारने से उनके वर्चस्व को कमजोर करने की तैयारी हो रही है. जिसमें पूर्वांचल के ही दूसरे माफिया अब सक्रिय हैं.