लखनऊ : उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक डॉ. नीरज बोरा बुधवार को निःशुल्क डबल राशन वितरण योजना (double ration distribution scheme) के क्रियान्वयन की जांच के लिए लेकर क्षेत्र के कई राशन की दुकानों पर गए और वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया.
राशन वितरण की जमीनी हकीकत परखने के लिए भाजपा विधायक खदरा स्थित राशन दुकानों पर पहुंचे एवं वितरित किए जाने वाले राशन की गुणवत्ता जांची. उन्होंने कई लाभार्थियों को स्वयं राशन बांटा.
इस दौरान डॉ. बोरा ने लाभार्थियों से राशन वितरण संबंधी कठिनाइयों को जानने का प्रयास किया. राशन लेने के लिए जमा हुए लोगों से पूछा कि जो राशन मिल रहे हैं, उनमें किसी प्रकार की कोई कटौती तो नहीं की जा रही है.
इसे भी पढ़ेः विधायक डॉ. नीरज बोरा ने उठाई गरीबों, मजदूरों की जिम्मेदारी, घर-घर पहुंचा रहे राशन
निरीक्षण के दौरान विधायक डॉ. बोरा ने कोटेदार आशीष जायसवाल, आनंद कुमार जैन, सुनील कुमार जैन, जफर अहमद और तारिक सिद्दकी की दुकानों का जायजा लिया.
विधायक ने बताया कि जन-जन तक सरकार के जारी किए गए राशन को पहुंचाने का काम किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर लोगों को इससे लाभ पहुंचाने का अधिक से अधिक प्रयास किया जा रहा है.
इसी लेकर ही कोटेदारों की दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो. बताया कि लोगों से मास्क लगाने के साथ ही दो गज की दूरी बनाए रखने की भी अपील की जा रही है. इससे कोरोना के नए वेरिएंट से बचने में मदद मिलेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप