ETV Bharat / state

मां की याद में भाजपा विधायक ने शुरू की रसोई, बोले-यह मेरा सपना था - वित्त मंत्री सुरेश खन्ना

राजधानी के सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने 'तारा शक्ति निःशुल्क रसोई' का शुभारंभ किया. इस रसोई से रोजाना दो हजार लोगों को नि:शुल्क खाना मिलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 2:43 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : अब सरोजनीनगर में कोई भी निराश्रित-असहाय भूखा नहीं सोयेगा. राजधानी के सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने 'तारा शक्ति निःशुल्क रसोई' का शुभारंभ किया. रोजाना दो हजार लोगों को लिए खाना तैयार करने वाली यह निःशुल्क रसोई लखनऊ ही नहीं, पूरे उत्तर प्रदेश में अपनी तरह की पहली रसोई है, जिसे डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपनी मां तारा सिंह की प्रेरणा से शुरू की है.


आशियाना स्थित एक क्लब में आयोजित नि:शुल्क रसाई के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के साथ लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल और डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा कृष्ण पाल सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश, माता अन्नपूर्णा तथा तारा सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा आराध्य देवों को भोग लगाकर की गई. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सुरेश खन्ना ने सभी को बधाई दी और उनके द्वारा शुरू की गई इस पहल की सराहना की. लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने इस पहल को जनकल्याणकारी बताया और इस डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का भी जिक्र किया.




डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि 'सरोजनीनगर में लगातार महिलाओं, युवाओं, छात्र-छात्राओं की प्रगति के लिए योजनायें संचालित हैं. साथ ही निःशुल्क कैम्पों के माध्यम से वृद्धजनों, निराश्रितों, दिव्यांगजनों आदि को पेंशन व सहायक उपकरण भी प्रदान किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अस्पतालों में भर्ती मरीजों, उनके तीमारदारों, काम करने वाले मजदूरों, कामगारों और अन्य जरुरतमंदों को ताजा और पौष्टिक भोजन निःशुल्क उपलब्ध कराना मेरा सपना था, जिस सपने को आकार मिला है.'



इस दौरान लोकबंधु राजनारायण हाॅस्पिटल निदेशक डॉ. नीलांबर श्रीवास्तव, ब्राह्मण परिवार अध्यक्ष शिवशंकर अवस्थी, प्रगति प्रयास फाउंडेशन संस्थापक अंकित जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी, भाजपा नगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला, समाज सेवी पीयूष गोयल, एसकेडी एकेडमी के निदेशक मनीष सिंह समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में दिवाली पर पर्यटक करेंगे वाटर क्रूज़ और वाटर हाउस में सैर

देखें पूरी खबर

लखनऊ : अब सरोजनीनगर में कोई भी निराश्रित-असहाय भूखा नहीं सोयेगा. राजधानी के सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने 'तारा शक्ति निःशुल्क रसोई' का शुभारंभ किया. रोजाना दो हजार लोगों को लिए खाना तैयार करने वाली यह निःशुल्क रसोई लखनऊ ही नहीं, पूरे उत्तर प्रदेश में अपनी तरह की पहली रसोई है, जिसे डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपनी मां तारा सिंह की प्रेरणा से शुरू की है.


आशियाना स्थित एक क्लब में आयोजित नि:शुल्क रसाई के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के साथ लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल और डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा कृष्ण पाल सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश, माता अन्नपूर्णा तथा तारा सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा आराध्य देवों को भोग लगाकर की गई. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सुरेश खन्ना ने सभी को बधाई दी और उनके द्वारा शुरू की गई इस पहल की सराहना की. लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने इस पहल को जनकल्याणकारी बताया और इस डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का भी जिक्र किया.




डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि 'सरोजनीनगर में लगातार महिलाओं, युवाओं, छात्र-छात्राओं की प्रगति के लिए योजनायें संचालित हैं. साथ ही निःशुल्क कैम्पों के माध्यम से वृद्धजनों, निराश्रितों, दिव्यांगजनों आदि को पेंशन व सहायक उपकरण भी प्रदान किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अस्पतालों में भर्ती मरीजों, उनके तीमारदारों, काम करने वाले मजदूरों, कामगारों और अन्य जरुरतमंदों को ताजा और पौष्टिक भोजन निःशुल्क उपलब्ध कराना मेरा सपना था, जिस सपने को आकार मिला है.'



इस दौरान लोकबंधु राजनारायण हाॅस्पिटल निदेशक डॉ. नीलांबर श्रीवास्तव, ब्राह्मण परिवार अध्यक्ष शिवशंकर अवस्थी, प्रगति प्रयास फाउंडेशन संस्थापक अंकित जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी, भाजपा नगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला, समाज सेवी पीयूष गोयल, एसकेडी एकेडमी के निदेशक मनीष सिंह समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में दिवाली पर पर्यटक करेंगे वाटर क्रूज़ और वाटर हाउस में सैर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.