ETV Bharat / state

योगी से मुलाकात के बाद विधायक अदिति सिंह का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर पलटवार - अदिति सिंह का प्रदेश अध्यक्ष को जवाब

उत्तर प्रदेश के रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह ने गुरुवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. सीएम योगी से अदिति सिंह की यह मुलाकात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को नागवार गुजरी. उन्होंने अदिति सिंह के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही थी, जिसपर अदिति सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष को जवाब दे दिया है.

mla aditi singh
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 9:22 PM IST

लखनऊः सीएम योगी के साथ अदिति सिंह की मुलाकात पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा था कि जो लोग स्वार्थ के बारे में सोचते हैं, उनकी कोई विचारधारा नहीं है. इसी क्रम में अजय कुमार लल्लू ने अदिति सिंह को नोटिस दिया है. इस बात का जवाब देते हुए अदिति सिंह ने कहा कि वह अपने क्षेत्र के काम से सीएम से मिलने गईं थीं. प्रदेश अध्यक्ष यदि मेरे खिलाफ कुछ करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं.

  • Congress MLA Aditi Singh: My intention is to work for development of my constituency. He (Ajay Kumar Lallu) is president of Uttar Pradesh Congress and I respect him. It is his right to take steps that he thinks are appropriate. https://t.co/x91FAH8DLW pic.twitter.com/XxJPi2moDw

    — ANI UP (@ANINewsUP) October 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लखनऊः सीएम योगी के साथ अदिति सिंह की मुलाकात पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा था कि जो लोग स्वार्थ के बारे में सोचते हैं, उनकी कोई विचारधारा नहीं है. इसी क्रम में अजय कुमार लल्लू ने अदिति सिंह को नोटिस दिया है. इस बात का जवाब देते हुए अदिति सिंह ने कहा कि वह अपने क्षेत्र के काम से सीएम से मिलने गईं थीं. प्रदेश अध्यक्ष यदि मेरे खिलाफ कुछ करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं.

  • Congress MLA Aditi Singh: My intention is to work for development of my constituency. He (Ajay Kumar Lallu) is president of Uttar Pradesh Congress and I respect him. It is his right to take steps that he thinks are appropriate. https://t.co/x91FAH8DLW pic.twitter.com/XxJPi2moDw

    — ANI UP (@ANINewsUP) October 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:Body:

Congress MLA Aditi Singh: My intention is to work for development of my constituency. He (Ajay Kumar Lallu) is president of Uttar Pradesh Congress and I respect him. It is his right to take steps that he thinks are appropriate.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.