लखनऊ: राजधानी लखनऊ में गुरुवार को पुलिस ने लापता कारोबारी को सकुशल बरामद किया है. वह 21 दिसंबर से अपने घर से लापता था. परिजनों ने गुमशुदगी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस के अनुसार कर्ज के पैसे चुकाने से बचने के लिए वह अपने घर से लापता हो गया था. पुलिस ने व्यापारी को उसके परिजनों को सौंप दिया है. मामला गुडंबा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार कारोबारी धीरज कुमार पर करोड़ों रुपये का कर्ज है. कर्ज के पैसे चुकाने से बचने के लिए वह अपने घर से 21 दिसंबर को लापता हो गया था. परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिला. इसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. स्थानीय पुलिस और सर्विलांस टीम ने गुरुवार सुबह 10 बजे व्यापारी को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया.
इंस्पेक्टर गुडंबा रितेंद्र सिंह ने बताया गया कि कारोबारी पर रियल स्टेट का काम करने के दौरान करोड़ों रुपये का कर्ज हो गया था. रियल स्टेट का काम छोड़कर उसने कपड़े का बिजनेस शुरू किया था. इस दौरान कर्ज का बोझ उस पर बढ़ता गया, जिसकी वजह से वह अपने घर से लापता हो गया था.