लखनऊ. जिले के मड़ियाव थाने के तहत 12 मार्च को श्याम विहार कॉलोनी में लूटपाट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. अरेस्ट चारों बदमाश व्यापारी ऋषि गुप्ता के घर लूट को लेकर वांछित थे. मामले को लेकर मंगलवार को लखनऊ पुलिस ने रोहान अहमद, विभोर कुमार जिंदल, बाल अपचारी समेत लूट के मास्टरमाइंड पंकज वर्मा को अरेस्ट किया है.
महानगर थाना पर मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में ज्वाइंट कमिश्नर डीसीपी ने मामले का खुलासा किया. इस दौरान मड़ियाव थाना प्रभारी, जानकीपुरम थाना प्रभारी, महानगर थाना प्रभारी समेत सहयोगी क्राइम टीम मौजूद रही.
यह भी पढ़ें- होली और शब-ए-बारात को लेकर ADG की गाइडलाइन जारी, जानें क्या है खास
आरोप है कि श्याम विहार कॉलोनी में पत्तल का व्यापार करने वाले ऋषि गुप्ता के घर दिनदहाड़े बदमाशों ने लूटपाट की थी. वांछित चल रहे अभियुक्त नगर निगम कर्मचारी बनकर घर में घुस आए थे. असलहा दिखाते हुए परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया था. इसके बाद 3 लाख कैश व आभूषण लूटकर फरार हो गए थे.
मामले को लेकर लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर की निर्देशन में क्राइम टीम व मड़ियाव थाना प्रभारी वीर सिंह की सहयोगी संयुक्त टीम ने फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 3 पीली धातु की चूड़ी, एक सोने की कंगन, नकद 5315, लूट की घटना में प्रयोग की गई कार, एक तमंचा, चार कारतूस, एक खोखा, एक बैग, 7 सोने की अंगूठी, एक बाली, दो सोने का हार व एक सोने का मंगलसूत्र, एक लॉकेट लगी चैन, एक नग वाली सोने की चैन, 6 चांदी का सिक्का, 5 जोड़ी चांदी का पायल, 5 चांदी की कटोरी, 23 जोड़ी बिछिया बरामद हुआ है.
इसके साथ ही लूट के मास्टरमाइंड पंकज वर्मा के पास से 9500 नकद बरामद हुआ है. मामले को लेकर ज्वाइंट कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि बीते 12 मार्च को व्यापारी के घर अभियुक्तों द्वारा लूटकांड को अंजाम दिया गया था. इसको लेकर लखनऊ कमिश्नर पुलिस सक्रिय होकर लूट के मास्टरमाइंड पंकज वर्मा समेत 3 अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि आरोपियों के पास से लूट की कुछ राशि नकद व ज्वेलरी भी बरामद की गई है. पंकज वर्मा लूट का मास्टरमाइंड है. उसके ऊपर एक दर्जन से अधिक मुकदमें गंभीर धाराओं में अलग-अलग स्थानों में पंजीकृत है. उन्होंने बताया कि लूट की घटना में एक अन्य आरोपी भी अभी फरार चल रहा है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. शेष राशि भी बरामद की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप