लखनऊ: राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र में लूट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. तीन दिनों में बदमाशों ने तीन लोगों को अपना निशाना बनाया. इसमें देसी शराब के सेल्समैन जितेंद्र कुमार जयसवाल से 45 हजार रुपए की लूट, दूध व्यवसायी शिबू नाम के युवक से 30 हजार की लूट शामिल है. गुरुवार को नवीन मंडी के आढ़ती चंद्रशेखर लोधी से 2 लाख रुपए लूट लिए गए.
काकोरी स्थित नबी नगर के पास सब्जी मंडी के आढ़ती चंद्रशेखर लोधी को बदमाशों ने गुरुवार की सुबह करीब 4:30 बजे निशाना बनाया. बदमाशों ने आढ़ती के पास मौजूद दो लाख की नकदी व दो सोने की चेन लूटकर फरार हो गए. पुलिस लगातार इस मामले को छुपाते हुए नजर आ रही है.
जानकारी के मुताबिक, काकोरी के मुहम्मदीपुर निवासी चंद्र शेखर लोधी सुबह दुबग्गा स्थित मंडी जा रहे थे. तभी नबी नगर रोड पर घात लगाए कई बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट की. बदमाशों ने चंद्र शेखर लोधी के पास मौजूद 2 लाख रुपयों की नकदी व गले में पहनी हुई 2 सोने की चेन लूट कर फरार हो गए. पीड़ित ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी है.
पुलिस ने पीड़ित के शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. चंद्रशेखर लोधी की मानें तो मारपीट के दौरान उसने एक युवक का चेहरा देख लिया है. पुलिस ने बदमाश की पहचान गुलाब नामक युवक के रूप में की है. पुलिस ने गुलाब के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है.