लखनऊ: राजधानी में कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कमिश्नरी सिस्टम लागू किया गया है. कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद भी अपराध पर लगाम नहीं लग पा रहा है. ताजा मामला बंथरा क्षेत्र का है, जहां पर एक व्यापारी से लूट करने पहुंचे 3 बदमाशों ने घटना के दौरान व्यापारी पर फायरिंग की. फायरिंग से घबराकर व्यापारी स्कूटी समेत गड्ढे मे गिर गया, जिसके चलते व्यापारी को चोटें आई हैं. हालांकि व्यापारी को गोली नहीं लगी है.
ज्वेलरी और रुपयों से भरा बैग लेकर बदमाश हुए फरार
मंगलवार की रात ललित नारायण शुक्ला नाम का व्यापारी अपनी दुकान बंद कर ज्वेलरी और कैस से भरा हुआ बैग लेकर अपने घर वापस जा रहे था. रास्ते में तीन बदमाशों ने ललित नारायण शुक्ला पर हमला बोल दिया. बदमाश ज्वेलरी और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. विरोध जताने पर बदमाशों ने ललित नारायण पर फायरिंग भी की.
हालांकि ललित नारायण को गोली नहीं लगी है. फायर होने के बाद व्यापारी घबरा गया और स्कूटी लेकर गड्ढे में गिर गया. व्यापारी को कई चोटें आईं हैं. घटना के बाद पीड़ित व्यापारी को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया.
लखनऊ पुलिस का कहना है कि पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देशों पर डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह के नेतृत्व में कई पुलिस टीमों को एक्टिव कर दिया गया है. टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है.