लखनऊ : हर वर्ष की तरह इस बार भी 18 दिसंबर को देश में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया. यूपी की राजधानी लखनऊ में अल्पसंख्यक आयोग की ओर से भव्य कार्यक्रम आयोजित कर अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर बातचीत हुई. मीडिया से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Former Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi) ने 'सच्चर कमेटी' को देश का सबसे बड़ा फ्रॉड करार दिया. नकवी ने M, Y फैक्टर (मोदी, योगी) युग को समावेशी विकास और सभी के सशक्तिकरण के रास्ते को मजबूती के साथ तैयार करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि आज समाज के सभी वर्गों तक तरक्की की रोशनी पहुंच रही है।
लखनऊ के डालीबाग स्थित गन्ना संस्थान में आयोजित अल्पसंख्यक अधिकार दिवस कार्यक्रम में यूपी सरकार के मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि हमारे अल्पसंख्यक समाज के लिए आज योगी सरकार पूरी गंभीरता से काम कर रही है. इस काम ने अल्पसंख्यक समाज में विश्वास बनाया है और हमारी सरकार ने उनके बीच रहकर सभी की तरक्की के लिए ईमानदारी से काम किया है. मंत्री दानिश आजाद ने कहा कि पिछली सरकारों ने हमेशा से अल्पसंख्यक समाज को गुमराह करने का काम किया है और मुसलमानों को एक वोट बैंक समझा. आज हमारी सरकार पूरी ईमानदारी से उनके विकास और शिक्षा को बेहतर करने के लिए काम कर रही है, वहीं उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन अशफाक सैफी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद हमारे समाज के दबे कुचले और अशिक्षित लोगों से संवाद करना और उनको केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराना है.
यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अस्पतालों में ठंड से बचाव के पुख्ता इंतजाम को दिए निर्देश