लखनऊ: प्रदेश में अगले साल होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने अपना पांचवां और अंतिम बजट आज पेश किया. वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 21-22 के लिए अब तक का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक 5 लाख 50 हजार 270 करोड़ 78 लाख का बजट पेश किया है. सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने इस बजट को जनकल्याणी बजट बताया है.
'बजट प्रदेश की 23 करोड़ जनता को समर्पित'
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि 2021 के योगी सरकार के इस बजट का हम स्वागत करते हैं. साथ ही यह बजट उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता को समर्पित बजट है. उत्तर प्रदेश में जो चौमुखी विकास हो रहा है. यह बजन उस को गति देने वाला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ का हम साधुवाद और धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने हर वर्ग को कुछ न कुछ देने का प्रयास किया है. पिछले एक साल से करोना से लड़ाई लड़ रहे हैं. उसके बावजूद इतना अच्छा जनकल्याणी बजट लाना यह दर्शाता है कि सूबे की 23 करोड़ जनता को लेकर सीएम योगी कितने चिंतित हैं.