ETV Bharat / state

लखनऊ में 5 साल पहले नाबालिग को अगवा कर रेप करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा - रेप का आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ में पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार करने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले पांच वर्षों से फरार चल रहा था.

Etv Bharat
नाबालिग का किडनैप
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 10:46 PM IST

लखनऊः पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार करने के आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले 5 वर्षों से फरार चल रहा था. घटना के बाद पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर दी थी. तहरीर के मुताबिक, आरोपी 27 मई 2017 को नाबालिग को डरा-धमकाकर भगा ले गया था.

इसके बाद पुलिस ने नाबालिग को बरामद किया था. वहीं, आरोपी मनोज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. एसओ रहीमाबाद कुलदीप सिंह ने बताया की आरोपी मनोज ग्रामीण क्षेत्र के रहीमाबाद थाना अंतर्गत ग्राम अटवा का रहने वाला है. नबालिग बच्ची के पिता ने थाने में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर आरोपी के ऊपर 27 मई 2017 को अपहरण और बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद नाबालिग बेटी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपर्द कर दिया था.
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद 5 वर्षो से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया की आरोपी मनोज घटना को अंजाम देने के बाद पकड़े जाने के डर से हरदोई जिले में छुपकर रह रहा था. वह पुलिस से छिपते-छिपाते घर आया करता था. दीपावली त्योहार को लेकर आरोपी अपने गांव आया हुआ था. तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घर पर छापा मारा और आरोपी घर पर मौजूद मिला जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

लखनऊ में 5 साल पहले नाबालिग को अगवा कर रेप करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

लखनऊः पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार करने के आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले 5 वर्षों से फरार चल रहा था. घटना के बाद पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर दी थी. तहरीर के मुताबिक, आरोपी 27 मई 2017 को नाबालिग को डरा-धमकाकर भगा ले गया था.

इसके बाद पुलिस ने नाबालिग को बरामद किया था. वहीं, आरोपी मनोज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. एसओ रहीमाबाद कुलदीप सिंह ने बताया की आरोपी मनोज ग्रामीण क्षेत्र के रहीमाबाद थाना अंतर्गत ग्राम अटवा का रहने वाला है. नबालिग बच्ची के पिता ने थाने में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर आरोपी के ऊपर 27 मई 2017 को अपहरण और बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद नाबालिग बेटी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपर्द कर दिया था.
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद 5 वर्षो से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया की आरोपी मनोज घटना को अंजाम देने के बाद पकड़े जाने के डर से हरदोई जिले में छुपकर रह रहा था. वह पुलिस से छिपते-छिपाते घर आया करता था. दीपावली त्योहार को लेकर आरोपी अपने गांव आया हुआ था. तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घर पर छापा मारा और आरोपी घर पर मौजूद मिला जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः चाउमीन खिलाने के बहाने 7 वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोसी युवक ने किया रेप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.