ETV Bharat / state

लखनऊ से रांची पहुंच गया धोनी का नाबालिग फैन

author img

By

Published : Dec 11, 2020, 4:12 AM IST

एमएस धोनी से मिलने 14 वर्षीय बच्चा लखनऊ से छपरा-टाटा होते हुए रांची पहुंचा. इसके बाद वह भटकते हुए कोडरमा पहुंच गया. जहां रेलवे स्टेशन में आरपीएफ की टीम ने पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान पकड़ लिया.

एमएस धोनी से मिलने 14 वर्षीय बच्चा लखनऊ से छपरा-टाटा होते हुए रांची पहुंचा.
एमएस धोनी से मिलने 14 वर्षीय बच्चा लखनऊ से छपरा-टाटा होते हुए रांची पहुंचा.

कोडरमा: कभी-कभी फैंस की दीवानगी भी सारी हदें पार कर जाती हैं और जब बात महेंद्र सिंह धोनी का हो तो फिर क्या कहना. ऐसा ही एक मामला जिले में देखने को मिला है. दरअसल कोडरमा रेलवे स्टेशन में आरपीएफ की टीम ने पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में नियमित चेकिंग के दौरान पैंट्री कार से एक बच्चे को काफी डरा सहमा हुआ पाया. वह बच्चा बिना किसी को बताए लखनऊ से महेंद्र सिंह धोनी से मिलने गया था.

एमएस धोनी से मिलने 14 वर्षीय बच्चा लखनऊ से छपरा-टाटा होते हुए रांची पहुंचा.

एमएस धोनी से चाहता था मिलना
पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से मिले बच्चे की उम्र 14 साल है. पूछताछ में उसने अपना नाम सौरभ कुमार, पिता राकेश कुमार सिंह ग्राम घुरापाली थाना रसूलपुर जिला छपरा बताया. साथ ही उसने बताया कि वह 5 दिसंबर को लखनऊ से बिना बताए छपरा-टाटा होते हुए रांची में एमएस धोनी से मिलने गया था, लेकिन वह उनसे नहीं मिल पाया. जिसके बाद वह भटकते हुए कोडरमा पहुंच गया. वहीं बच्चे से अपने पिता का मोबाइल नंबर नहीं बताया गया, जिससे उसके घर वालों से संपर्क नहीं हो पाया.

इसे भी पढ़ें- पत्नी, भाई के साथ पूर्व मंत्री हरि नारायण राय गिरफ्तार, आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई ने की कार्रवाई

लखनऊ में गुमशुदगी की रिपोर्ट
आरपीएफ कोडरमा की ओर से स्थानीय थाना रसूलपुर जिला छपरा से संपर्क स्थापित कर गांव के मुखिया का नंबर प्राप्त किया गया, जिसके बाद उसके परिजन से संपर्क किया गया. परिजनों ने बताया कि उन लोगों ने स्थानीय थाना लखनऊ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. घटना की जानकारी मिलने पर सौरभ कुमार के फूफा अमित कुमार सिंह कोडरमा स्टेशन पहुंचे, जहां उन्हें बच्चा सही सलामत उनके सुपुर्द कर दिया गया.

कोडरमा: कभी-कभी फैंस की दीवानगी भी सारी हदें पार कर जाती हैं और जब बात महेंद्र सिंह धोनी का हो तो फिर क्या कहना. ऐसा ही एक मामला जिले में देखने को मिला है. दरअसल कोडरमा रेलवे स्टेशन में आरपीएफ की टीम ने पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में नियमित चेकिंग के दौरान पैंट्री कार से एक बच्चे को काफी डरा सहमा हुआ पाया. वह बच्चा बिना किसी को बताए लखनऊ से महेंद्र सिंह धोनी से मिलने गया था.

एमएस धोनी से मिलने 14 वर्षीय बच्चा लखनऊ से छपरा-टाटा होते हुए रांची पहुंचा.

एमएस धोनी से चाहता था मिलना
पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से मिले बच्चे की उम्र 14 साल है. पूछताछ में उसने अपना नाम सौरभ कुमार, पिता राकेश कुमार सिंह ग्राम घुरापाली थाना रसूलपुर जिला छपरा बताया. साथ ही उसने बताया कि वह 5 दिसंबर को लखनऊ से बिना बताए छपरा-टाटा होते हुए रांची में एमएस धोनी से मिलने गया था, लेकिन वह उनसे नहीं मिल पाया. जिसके बाद वह भटकते हुए कोडरमा पहुंच गया. वहीं बच्चे से अपने पिता का मोबाइल नंबर नहीं बताया गया, जिससे उसके घर वालों से संपर्क नहीं हो पाया.

इसे भी पढ़ें- पत्नी, भाई के साथ पूर्व मंत्री हरि नारायण राय गिरफ्तार, आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई ने की कार्रवाई

लखनऊ में गुमशुदगी की रिपोर्ट
आरपीएफ कोडरमा की ओर से स्थानीय थाना रसूलपुर जिला छपरा से संपर्क स्थापित कर गांव के मुखिया का नंबर प्राप्त किया गया, जिसके बाद उसके परिजन से संपर्क किया गया. परिजनों ने बताया कि उन लोगों ने स्थानीय थाना लखनऊ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. घटना की जानकारी मिलने पर सौरभ कुमार के फूफा अमित कुमार सिंह कोडरमा स्टेशन पहुंचे, जहां उन्हें बच्चा सही सलामत उनके सुपुर्द कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.