लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डायल 112 के वाट्सऐप नंबर पर एक युवक ने धमकी भरा संदेश भेजा था. यह संदेश मिलते ही थाना सुशांत गोल्फ सिटी पर युवक के खिलाफ 506, 507, 505 और 66 आईटी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया.
यह धमकी डायल 112 के वाट्सऐप नंबर पर दी गई थी, जिसमें नाबालिग ने लिखा था कि वह सीएम योगी को बम से मारने वाला है. इसके बाद पुलिस अलर्ट पर हो गई और युवक की तलाश में जुट गई.
इस मामले में राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मामला दर्ज करके युवक की लोकेशन सर्विलांस से खोजी गई, जो आगरा में मिली. आगरा पुलिस के सहयोग से मांगरोल से किशोर को गिरफ्तार किया गया.
जुवेनाइल कोर्ट के समक्ष पेश किया नाबालिग
युवक नाबालिग है. इसलिए उसकी गिरफ्तारी के बाद उसे जुवेनाइल कोर्ट के समक्ष पेश किया गया. नाबालिग के पास से मोबाइल और सिम बरामद किया गया है, लेकिन मोबाइल से मैसेज डिलीट कर दिया गया था. उसका मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.
मैच न खेलने देने से नाराज था किशोर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डायल 112 के वाट्सऐप पर धमकी देने वाला किशोर घर के बाहर मैच न खेलने देने से नाराज था, जिसके कारण उसने इस तरह का मैसेज किया था. धमकी भरे मैसेज के बाद राजधानी लखनऊ की पुलिस और आगरा की पुलिस के सहयोग से किशोर को आगरा के मांगरोल से गिरफ्तार किया गया. फिलहाल नाबालिग को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया है.
सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी सचिन सिंह ने बताया टीम ने आगरा के गांव अकोला के थाना मांगरोल से नाबालिग को हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने बताया कि पुलिस के द्वारा घर से बाहर मैच न खेलने देने से वह नाराज था, जिसके चलते उसने ऐसा धमकी भरा संदेश भेजा.
इसे भी पढ़ें- तलवार से जन्मदिन का केक काटने वाला युवक गिरफ्तार