बरेली: यात्रा के लिहाज से देश की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां की तरफ से बरेली के जीआरपी थाने में FIR दर्ज कराई गई है. फिलहाल आरोपी फौजी बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
दरअसल डिब्रुगढ से दिल्ली तक चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर 2503 बिहार के छपरा से निकली ही थी कि इसी बीच पास की ही सीट नम्बर 5 पर बैठे एक शख्स ने एक महिला की बेटी की तरफ अश्लील हरकतें और इशारे करने शुरू कर दिए. इसपर महिला ने आपत्ति दर्ज कराई थी. महिला का कहना है कि युवक खुद को सेना का जवान बता रहा था. पीड़ित ने इस बारे में दी तहरीर में जिक्र किया है कि जो लोग ट्रेन में बैठे थे उन्होंने भी उसको हरकतें करने से रोका था. रास्ते में महिला FIR दर्ज नहीं करा पाई थी. इस वजह से बरेली जंक्शन पर ट्रेन को अटेंड कर पीड़िता की शिकायत दर्ज करने के दिशानिर्देश दिए गए थे. जिस पर बरेली जंक्शन में मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें- दबंगई: युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर परिजनों को पीटा, घर में की तोड़फोड़
मीडिया से बातचीत करते हुए जीआरपी थाने के प्रभारी विजय सिंह राणा ने बताया कि मामला पंजीकृत कर लिया गया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला ने ट्रेन में ही उन्हें लिखित शिकायत दे दी थी, जिसके बाद ट्रेन से महिला दिल्ली के लिए रवाना हो गई थीं. जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि ये मामला गम्भीर है. आरोपी रास्ते में ट्रेन में अपनी सीट से गायब हो गया था. उन्होंने बताया कि आरोपी का PNR नम्बर के अनुसार एड्रेस निकालकर आरोपी की तलाश की जाएगी. इंस्पेक्टर ने बताया कि क्योंकि पीड़िता की मां के द्वारा घटना का स्थान छपरा बताया गया है तो ये मुकदमा वहीं ट्रांसफर किया जाएगा, आगे की कार्रवाई आरोपी के खिलाफ वहीं होगी.