लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले लालपुर गांव में मूक-बाधिर और दिव्यांग बच्चों को श्रवण यंत्र बांटे गए. इस कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार राज्य मंत्री स्वाति सिंह के द्वारा किया गया.
इस मौके पर मंत्री स्वाति सिंह ने बताया कि कार्यक्रम एक ट्रस्ट के द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जो कि भारत सरकार की मंशा पर काम कर रही है. इसका उद्देश्य है कि जिन लोगों को सुनने की क्षमता नहीं है उनको सुनाई दे और वह आवाज का प्रतिउत्तर दे सकें. यही नहीं जो बच्चे 5 साल से कम उम्र के हैं, उन बच्चों को अगर जरूरत पड़ी तो निशुल्क मशीन इंप्लांट भी की जाएगी, जिसका खर्च लगभग 6लाख रुपये हैं और वह खर्च सरकार द्वारा उठाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- चिन्मयानंद प्रकरण: पीड़िता को मिली राहत, अग्रिम जमानत पर 26 सितंबर को होगी सुनवाई
मंत्री स्वाति सिंह ने बताया कि यह कैंप 3 दिन तक चलाया जा रहा है. इसमें पहले दिन लगभग 70 से 80 बच्चों को श्रवण यंत्र दिए गए हैं. इसके द्वारा बच्चे बातों को सुन सकेंगे. उन्होंने कहा कि भगवान न करे किसी बच्चे को ऐसी समस्या हो, लेकिन भारत सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है और हम चाहेंगे कि ऐसे बच्चे अपने जीवन में बहुत आगे बढ़ें और एक सामान्य जीवन जी सकें.