लखनऊः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को लोकभवन से भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मारक व सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास किया. वहीं, दूसरी तरफ बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसे भाजपा का चुनावी स्टंट बताया है. मायावती के इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि मायावती को तो खुश होना चाहिए कि मुख्यमंत्री द्वारा डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र का उद्घाटन किया गया है. प्रधानमंत्री ने बाबा साहब के सम्मान में पांच बड़े स्मारक का निर्माण किया गया है, जिसे पंचतीर्थ कहां गया है. मायावती को इसे चुनावी स्टंट बताना बिल्कुल गलत है.
बाबा साहब भीमराव आंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र लखनऊ के ऐशबाग में बनाया जाएगा. इस केंद्र का राष्ट्रपति द्वारा शिलान्यास करते ही मायावती ने लगातार 4 ट्वीट करके भाजपा पर हमला किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही भाजपा सरकार द्वारा बाबा साहब के नाम पर सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास करना नाटकबाजी नहीं तो और क्या है.
इसे भी पढ़ें-मायावती ने ट्वीट कर योगी सरकार पर साधा निशाना, 'आंबेडकर के नाम पर नौटंकी कर रही बीजेपी'
बाबा साहब के सम्मान में बना पंचतीर्थ स्मारक
स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर से जुड़े हुए 5 स्थलों पर स्मारक बना कर पंच तीर्थ का निर्माण किया है. उन्होंने कहा कि यह स्मारक बाबा साहब की जन्मस्थली महू (महाराष्ट्र), इंदु मिल चैतन्य भूमि, नागपुर की दीक्षा स्थल पर स्मारक, दिल्ली के महापरिनिर्वाण स्थल और 15 जनपद में स्मारक का निर्माण कराया गया है. स्वामी प्रसाद मौर्य कहा कि पंच तीर्थ स्मारक का निर्माण बाबा साहब का सम्मान बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री ने किया है.
मायावती ने अपने ट्वीट में यह कहा
राष्ट्रपति द्वारा बाबा साहब भीमराव आंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास करने के बाद मायावती ने ट्वीट कर इससे चुनाव के लिए भाजपा का राजनीतिकरण स्टंट बताया था. ट्वीट कर मायावती ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के नाम पर कोई केन्द्र आदि बनाने के खिलाफ बीएसपी नहीं है, लेकिन अब चुनावी स्वार्थ के लिए यह सब करना घोर छलावा है. उत्तर प्रदेश सरकार अगर यह काम पहले कर लेती तो राष्ट्रपति इस केन्द्र का शिलान्यास नहीं बल्कि उद्घाटन कर रहे होते.