लखनऊ : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में आधुनिक बर्न और रिकंस्ट्रक्टिव यूनिट का उद्घाटन चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने किया. इस दौरान सुरेश खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है. इस ओर एक कदम आगे बढ़ाते हुए केजीएमयू में बर्न और रिकंस्ट्रक्टिव यूनिट की शुरुआत की गई है. इस यूनिट की मदद से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी.
138 बेड का होगा बर्न यूनिट
केजीएमयू कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन पुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि केजीएमयू के बर्न यूनिट में 138 बेड होंगे. बर्न यूनिट में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके, इसके लिए 180 फैकेल्टी यूनिट में मौजूद रहेंगे.
यूनिट में होंगे 4 मॉडलर ऑपरेशन थिएटर
बर्न और रिकंस्ट्रक्टिव यूनिट में मरीजों का बेहतर इलाज कर उन्हें सामान्य बनाया जा सके. इसके लिए यूनिट में चार मॉडलर ऑपरेशन थिएटर का निर्माण किया गया है. इसके साथ ही ऑपरेशन थिएटर को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस किया गया है.
8 बेड का होगा आईसीयू
वहीं गंभीर रोगियों के इलाज के लिए बर्न यूनिट में इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) का निर्माण भी किया गया है. यूनिट के आईसीयू वार्ड में 8 बेड होंगे, जहां पर गंभीर रूप से ग्रसित मरीजों का बेहतर इलाज किया जा सकेगा.
![लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस का शुभारम्भ.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-burn-unit-start-at-kgmu-pic-7200986_05012021193106_0501f_03509_664.jpg)
लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस में मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा
गंभीर रूप से जले हुए मरीजों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया जा सके. इसको ध्यान में रखते हुए यूनिट को 4 लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस भी उपलब्ध कराई गई है. एंबुलेंस में टीएफटी, कार्डियक मॉनिटर, पोर्टेबल वेंटीलेटर, इन्फ्लेशन पंप व इनवर्टर जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. ताकि गंभीर मरीजों को अस्पताल लाते समय बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराकर उनके जीवन की रक्षा की जा सके.