ETV Bharat / state

'अमृत विकास कार्यक्रम' को लेकर मंत्री ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश - एपीजे अब्दुल कलाम सभागार

प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विकास कार्यक्रमों को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए.

मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अमृत विकास कार्यक्रम को लेकर की समीक्षा बैठक
मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अमृत विकास कार्यक्रम को लेकर की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 11:36 PM IST

लखनऊ: प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विकास कार्यक्रमों को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में समीक्षा बैठक की. वहीं, अमृत योजना के अंतर्गत चल रहे सभी कार्यों को जल्द ही संपन्न कराने के लिए कहा गया.

अमृत योजना के अंतर्गत 2020-21 में 197.53 करोड़ रुपए सरकार द्वारा दिए गए थे. जिसमें 109.72 करोड़ रुपए अभी तक निकाली गई है. वहीं अभी तक 50.99 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं.

प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने नगर विकास योजनाओं के अंतर्गत जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा, विधायक सुरेश श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र तिवारी, एमएलसी बुक्कल नवाब सहित कई लोग उपस्थित रहे.

वहीं जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, नगर आयुक्त श्री अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अपर जिलाधिकारी आपूर्ति प्रशासन सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे.

प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा
इस योजना में 51,155 आवासों की स्वीकृति सुडा द्वारा शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त किया गया है. पंचायती राज विभाग की सामुदायिक शौचालय निर्माण योजना के अंतर्गत जनपद की 494 ग्राम पंचायतों में जगह चयन कर लिया गया है.

ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 249 मे से 213 पंचायत भवनों का निर्माण कराया जा चुका है. वहीं, 862 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय में से 653, 236 आंगनवाड़ी एएनएम सेंटर में से 193 बिल्डिंग का योजना के अंतर्गत कायाकल्प कराया जा चुका है. विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत 1,014 मजरों मे से 7800 कनेक्शन अभी तक कराए जा चुके हैं.

प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि समय रहते हुए सभी योजनाओं को पूरा कर लिया जाएगा. इसे लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं, कार्य योजना पूरी तरह से समीक्षा की गई.

इसे भी पढे़ं- SMNRU के दीक्षांत समारोह में पहुंचे सीएम योगी व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

लखनऊ: प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विकास कार्यक्रमों को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में समीक्षा बैठक की. वहीं, अमृत योजना के अंतर्गत चल रहे सभी कार्यों को जल्द ही संपन्न कराने के लिए कहा गया.

अमृत योजना के अंतर्गत 2020-21 में 197.53 करोड़ रुपए सरकार द्वारा दिए गए थे. जिसमें 109.72 करोड़ रुपए अभी तक निकाली गई है. वहीं अभी तक 50.99 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं.

प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने नगर विकास योजनाओं के अंतर्गत जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा, विधायक सुरेश श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र तिवारी, एमएलसी बुक्कल नवाब सहित कई लोग उपस्थित रहे.

वहीं जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, नगर आयुक्त श्री अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अपर जिलाधिकारी आपूर्ति प्रशासन सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे.

प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा
इस योजना में 51,155 आवासों की स्वीकृति सुडा द्वारा शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त किया गया है. पंचायती राज विभाग की सामुदायिक शौचालय निर्माण योजना के अंतर्गत जनपद की 494 ग्राम पंचायतों में जगह चयन कर लिया गया है.

ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 249 मे से 213 पंचायत भवनों का निर्माण कराया जा चुका है. वहीं, 862 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय में से 653, 236 आंगनवाड़ी एएनएम सेंटर में से 193 बिल्डिंग का योजना के अंतर्गत कायाकल्प कराया जा चुका है. विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत 1,014 मजरों मे से 7800 कनेक्शन अभी तक कराए जा चुके हैं.

प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि समय रहते हुए सभी योजनाओं को पूरा कर लिया जाएगा. इसे लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं, कार्य योजना पूरी तरह से समीक्षा की गई.

इसे भी पढे़ं- SMNRU के दीक्षांत समारोह में पहुंचे सीएम योगी व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.