ETV Bharat / state

मैकाले की शिक्षा नीति से देश को मिलेगी निजात: निशंक

यूपी की राजधानमी लखनऊ में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ईटीवी भारत से बात करते हुए नई शिक्षा नीति पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैकाले की शिक्षा नीति ने भारत की शिक्षा व्यवस्था को तबाह कर दिया था. आने वाले समय में देश इससे निजात पा सकेगा.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से खास बातचीत.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से खास बातचीत.
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 4:12 PM IST

लखनऊ: अब देश की शिक्षा व्यवस्था में तेजी से बदलाव शुरू हो गए हैं. आने वाले समय में भारत की शिक्षा व्यवस्था अपनी गौरवशाली शिक्षा पद्धति को आत्मसात कर सकेगी. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020-21 घोषित की है. केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ सामंजस्य बिठाकर शिक्षण संस्थानों में इसे लागू करने के लिए जुट गई है. यह कहना था केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का. निशंक ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश इस रेस में अग्रणी राज्यों में शुमार है. मैकाले की शिक्षा नीति ने भारत की शिक्षा व्यवस्था को तबाह कर दिया था. आने वाले समय में देश इससे निजात पा सकेगा.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से खास बातचीत.
बेहतर काम कर रही योगी सरकार निशंक ने कहा कि इतना बड़ा राज्य होने के बावजूद यहां राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए सरकार काफी निचले स्तर तक अपनी पहुंच बनाने में सफल रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से हमारी मुलाकात हुई है. सरकार बेहतर काम कर रही है. निशंक ने कहा कि मैकाले की शिक्षा नीति ने भारत की शिक्षा व्यवस्था को तबाह कर दिया था. आने वाले समय में देश इससे निजात पा सकेगा. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा हम हमारी गौरवशाली शिक्षा पद्धति के साथ आगे बढ़ेंगे. बंगाल में खिलेगा कमल पश्चिम बंगाल के चुनाव को लेकर निशंक ने कहा कि वहां की जनता उनसे मुक्ति चाहती है. बंगाल की जनता ने ममता सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है. निशंक ने कहा कि जय श्री राम के नारे से ममता को चिढ़ाने के सवाल पर उन्होंने कहा आखिर भगवान राम के नाम में ऐसा क्या है, जिससे ममता बनर्जी को इतनी उकताहट होती है. उन्हें इतनी परेशानी होती है. निशंक ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कमल खिलने जा रहा है.

लखनऊ: अब देश की शिक्षा व्यवस्था में तेजी से बदलाव शुरू हो गए हैं. आने वाले समय में भारत की शिक्षा व्यवस्था अपनी गौरवशाली शिक्षा पद्धति को आत्मसात कर सकेगी. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020-21 घोषित की है. केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ सामंजस्य बिठाकर शिक्षण संस्थानों में इसे लागू करने के लिए जुट गई है. यह कहना था केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का. निशंक ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश इस रेस में अग्रणी राज्यों में शुमार है. मैकाले की शिक्षा नीति ने भारत की शिक्षा व्यवस्था को तबाह कर दिया था. आने वाले समय में देश इससे निजात पा सकेगा.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से खास बातचीत.
बेहतर काम कर रही योगी सरकार निशंक ने कहा कि इतना बड़ा राज्य होने के बावजूद यहां राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए सरकार काफी निचले स्तर तक अपनी पहुंच बनाने में सफल रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से हमारी मुलाकात हुई है. सरकार बेहतर काम कर रही है. निशंक ने कहा कि मैकाले की शिक्षा नीति ने भारत की शिक्षा व्यवस्था को तबाह कर दिया था. आने वाले समय में देश इससे निजात पा सकेगा. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा हम हमारी गौरवशाली शिक्षा पद्धति के साथ आगे बढ़ेंगे. बंगाल में खिलेगा कमल पश्चिम बंगाल के चुनाव को लेकर निशंक ने कहा कि वहां की जनता उनसे मुक्ति चाहती है. बंगाल की जनता ने ममता सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है. निशंक ने कहा कि जय श्री राम के नारे से ममता को चिढ़ाने के सवाल पर उन्होंने कहा आखिर भगवान राम के नाम में ऐसा क्या है, जिससे ममता बनर्जी को इतनी उकताहट होती है. उन्हें इतनी परेशानी होती है. निशंक ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कमल खिलने जा रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.