भरतपुर/लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के पशुपालन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की निजी गाड़ी गुरुवार सुबह करीब 4 बजे मथुरा स्थित उनके निवास से चोरी हो गई. अज्ञात चोर उनके निवास से गाड़ी को चुराकर भरतपुर के रास्ते भाग रहे थे. लेकिन रास्ते में गाड़ी से दुर्घटना होने और जगह-जगह पुलिस की नाकाबंदी होने पर चोर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को भरतपुर में छोड़कर फरार हो गए. पुलिस फिलहाल अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के पशुपालन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के मथुरा स्थित निवास से अज्ञात चोर गुरुवार सुबह 4 बजे गाड़ी चुरा कर भाग निकले. जब परिजन सुबह जागे तो उन्हें गाड़ी नहीं मिली. ऐसे में सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो कुछ अज्ञात चोर गाड़ी को चुराकर ले जाते हुए दिखाई दिए. मंत्री के परिजनों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने भरतपुर पुलिस से संपर्क करके नाकाबंदी कराई.
पढ़े :पलक झपकते ही गल्ले से पैसे उड़ा ले गई किशोरी, वीडियो वायरल
ऊंचा नगला के सहायक उप निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की सूचना के बाद हमने तुरंत भरतपुर में जगह-जगह नाकाबंदी करा दी. इसी दौरान सूचना मिली कि जयपुर आगरा हाईवे पर एक अज्ञात गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त खड़ी हुई है. मौके पर जाकर जब देखा तो उत्तर प्रदेश के पशुपालन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की गाड़ी निकली. सूचना पाकर मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी का भांजा मनोज कुमार भी मौके पर पहुंच गया. अज्ञात चोर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गए थे, जिनकी पुलिस तलाश में जुट गई है.