लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वक्फ, हज एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि पार्टी अगर उनको विधानसभा चुनाव 2022 के लिए टिकट देगी तो वे चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक अनुशासित संगठन है और जब भी किसी नेता को टिकट मिलता है तो पूरी पार्टी मिलकर उसको चुनाव लड़ाती है. मोहसिन रजा ने ETV BHARAT से मंगलवार को विशेष बातचीत में यह बातें कहीं.
एक सवाल के जवाब में मोहसिन रजा ने कहा कि अखिलेश यादव अपराधियों को टिकट दे रहे हैं. वह अपना वही चरित्र सामने ला रहे हैं, जिसमें वे आतंकवादियों पर लगाए गए केसों को वापस लिया करते थे. उन्होंने कहा कि कैराना से उस नाहिद हसन को टिकट दिया गया है जो हजारों हिंदुओं के पलायन का जिम्मेदार रहा है. इससे पता चलता है कि समाजवादी पार्टी आखिर चाहती क्या है. भारतीय जनता पार्टी में मुसलमानों को टिकट न दिए जाने को लेकर मोहसिन रजा ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. हम सबका साथ सबका विश्वास पर भरोसा करते हैं. हम वह नहीं है जो अपराधियों को टिकट दे या फिर टिकटों को बेच दें. इस राज्य में टिकटों को बेचने वालों की दुकान अब बंद हो चुकी है.
मोहसिन रजा ने कहा कि भाजपा में टिकट का वितरण एक संगठनात्मक निर्णय होता है जो कि सबका साथ और सबका विश्वास पर आधारित है. क्या मोहसिन रजा खुद भी चुनाव लड़ेंगे इस बात पर जवाब दिया कि क्यों नहीं. अगर पार्टी उनको विधानसभा चुनाव 2022 के लिए टिकट देगी तो निश्चित तौर पर वे चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता जो भी टिकट पाता है उसकी जीत के लिए जी जान से जुट जाता है. मुझे टिकट मिलेगा तो कार्यकर्ता मुझे भी जिताने के लिए प्रयास करेंगे.