ETV Bharat / state

रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए दिया आईटीआई चलो का नारा

उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने रोजगार के लिए आईटीआई प्रशिक्षण पर जोर दिया.

लखनऊः
लखनऊः
author img

By

Published : May 29, 2021, 6:30 AM IST

लखनऊः प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने शुक्रवार को युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए आईटीआई चलो का नारा दिया. कहा कि युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बनाया जाए तथा स्वरोजगार से जोड़ा जाए.

ऑनलाइन की नौ मंडलों की कौशल प्रशिक्षण समीक्षा
कपिल देव अग्रवाल ने आज (शुक्रवार) जूम के माध्यम से आगरा, अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट धाम, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, झांसी तथा कानपुर मण्डलों में दिए जा रहे कौशल प्रशिक्षण की समीक्षा की. कहा कि, कोविड संक्रमण के दृष्टिगत युवाओं को ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाए. उन्होंने आनलाइन प्रशिक्षण को रूचिकर बनाने पर जोर दिया.

प्रशिक्षण में सुनाएं प्रेरणादायक कहानियां
राज्य मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को महापुरुषों से संबंधित रोचक जानकारी देने के साथ – साथ प्रेरणादायक कहानियां सुनाई जाएं. मंत्री ने प्रत्येक मंडल के संबंधित अधिकारी तथा प्राइवेट आईटी संचालक से वार्ता कर किए जा रहे कार्यों तथा प्रशिक्षण की जानकारी ली और सुझाव भी सुने.

आईटीआई से जोड़ने के लिए करें स्कूलों से संपर्क
कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि बच्चों को आईटीआई से जोड़ने के लिए स्कूलों से संपर्क किया जाए. कोविड के दृष्टिगत ऑनलाइन प्रशिक्षण ही दिया जा रहा है लेकिन जैसे ही संस्थान खुलने का गाइडलाइन्स आती हैं, तो युवाओं को प्रैक्टिकल कराने की तैयारी युद्धस्तर पर की जाए.

इसे भी पढ़ेंः अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 21 की मौत, 5 अधिकारी निलंबित

निर्माण कार्यों में रखें गुणवत्ता का ध्यान
अग्रवाल ने कहा कि विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. इसके लिए संबंधित जनपद के अधिकारी मौके पर जाकर स्वयं कार्यों का निरीक्षण करते रहें. विभाग द्वारा स्वास्थ्य संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं की सूची संबंधित डीएम और सीएमओ को उपलब्ध कराई जाए, जिससे प्रशिक्षित युवाओं की सेवाएं ली जा सकें.

लखनऊः प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने शुक्रवार को युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए आईटीआई चलो का नारा दिया. कहा कि युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बनाया जाए तथा स्वरोजगार से जोड़ा जाए.

ऑनलाइन की नौ मंडलों की कौशल प्रशिक्षण समीक्षा
कपिल देव अग्रवाल ने आज (शुक्रवार) जूम के माध्यम से आगरा, अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट धाम, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, झांसी तथा कानपुर मण्डलों में दिए जा रहे कौशल प्रशिक्षण की समीक्षा की. कहा कि, कोविड संक्रमण के दृष्टिगत युवाओं को ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाए. उन्होंने आनलाइन प्रशिक्षण को रूचिकर बनाने पर जोर दिया.

प्रशिक्षण में सुनाएं प्रेरणादायक कहानियां
राज्य मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को महापुरुषों से संबंधित रोचक जानकारी देने के साथ – साथ प्रेरणादायक कहानियां सुनाई जाएं. मंत्री ने प्रत्येक मंडल के संबंधित अधिकारी तथा प्राइवेट आईटी संचालक से वार्ता कर किए जा रहे कार्यों तथा प्रशिक्षण की जानकारी ली और सुझाव भी सुने.

आईटीआई से जोड़ने के लिए करें स्कूलों से संपर्क
कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि बच्चों को आईटीआई से जोड़ने के लिए स्कूलों से संपर्क किया जाए. कोविड के दृष्टिगत ऑनलाइन प्रशिक्षण ही दिया जा रहा है लेकिन जैसे ही संस्थान खुलने का गाइडलाइन्स आती हैं, तो युवाओं को प्रैक्टिकल कराने की तैयारी युद्धस्तर पर की जाए.

इसे भी पढ़ेंः अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 21 की मौत, 5 अधिकारी निलंबित

निर्माण कार्यों में रखें गुणवत्ता का ध्यान
अग्रवाल ने कहा कि विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. इसके लिए संबंधित जनपद के अधिकारी मौके पर जाकर स्वयं कार्यों का निरीक्षण करते रहें. विभाग द्वारा स्वास्थ्य संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं की सूची संबंधित डीएम और सीएमओ को उपलब्ध कराई जाए, जिससे प्रशिक्षित युवाओं की सेवाएं ली जा सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.