लखनऊ : चांद के दीदार के बाद से पूरे मुल्क में ईद की मुबारकबाद देने का दौर शुरू हो गया है. पवित्र महीने रमजान में रोजे रखने के बाद मुसलमान अब खुशी और भाईचारे के इस त्योहार ईद उल फितर को मना रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर तमाम नेता ईद की बधाइयां दे रहे हैं. इसी कड़ी में योगी मंत्रिमंडल के एकलौते मुस्लिम राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने भी ईटीवी भारत के माध्यम से प्रदेश की जनता को त्योहार की बधाइयां दीं. इसके अलावा कई मुद्दों पर बातचीत भी की.
अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि ईद का मौका खुशी और भाईचारे का मौका है. एक-दूसरे को गले लगाने और समाज में प्यार बांटने का भी यह मौका है. हम सब एकजुट होकर किस तरह से आगे बढ़ेंगे, ईद के त्योहार पर यह दिखाने का मौका है. मंत्री ने कहा कि ईद पर सब एक-दूसरे का मुंह मीठा करें और प्रेम भाईचारा बढ़ाएं.
उन्होंने कहा कि अलविदा के मौके पर पूरे मुल्कभर से नमाज में हाथ उठे और देश प्रदेश की सुख शांति के लिए दुआ हुई. मंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि सभी लोग मिल-जुलकर पूरी खुशहाली से ईद मनाएं. ईद पर सभी को आपसी मनमुटावों को भुलाना चाहिए. नगर निकाय चुनाव में मुसलमानों के भाजपा के प्रति रुख पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि हम जाति, धर्म या मजहब देखकर राजनीति करने वाली पार्टी या विचारधारा नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने मुसलमानों के लिए ईमानदारी से काम किया है. यही वजह है कि मुसलमान अब यह जान चुका है की योगी सरकार ही वह सरकार है जो उनकी तरक्की के बारे में सोच रही है. उन्होंने कहा कि इस नगर निकाय के चुनाव में ही 24 से ज्यादा चेयरमैन के टिकट भाजपा ने मुस्लिम समुदाय को दिया है. हम मुस्लिम समाज की राजनीतिक हिस्सेदारी, राजनीतिक भागीदारी, शैक्षणिक उत्थान, सामाजिक उत्थान और हर मोर्चे पर काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : लखनऊ मोहनलालगंज नगर पंचायत के चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया की एंट्री, प्रत्याशियों ने कही ये बात