लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड में मार्च के बाद बड़ा फेरबदल होने जा रहा है. 31 मार्च के बाद दोनों वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. इस मुद्दे पर सरकार और संगठन के स्तर पर बातचीत शुरू हो गई है. अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा ने संगठन और सरकार को इस संबंध में अवगत करा दिया है. नई चयन प्रक्रिया के तहत इस संगठन में करीबी नेताओं को मौका दिया जाएगा. मोहसिन रजा ने संगठन से जुड़े 11 लोगों की सूची सीएम योगी को सौंपी है.
शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड में होगा फेरबदल
अल्पसंख्यक राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के शिया और सुन्नी वक्फ बोर्डों का कार्यकाल मार्च में संपन्न हो रहा है, इसलिए नई कमेटी गठित होनी है. नई कमेटी गठित करने के लिए चुनाव होगा, चयन प्रक्रिया अपनाई जाएगी, उसको लेकर संगठन को अवगत करा दिया गया है. इसी प्रकरण पर बात करने के लिए मुझे बुलाया गया था.
जानिए मोहसिन रजा ने क्या कहा
मोहसिन रजा ने कहा कि हमने प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल को भी अवगत करा दिया है. बोर्ड में कितने मेंबर होंगे, कौन-कौन से लोग होंगे, हम किसको प्राथमिकता देंगे, ऐसी तमाम बातों पर चर्चा हुई है.
उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि पार्टी के जो कार्यकर्ता हैं, सबसे पहले हम उन्हें इस प्रक्रिया में शामिल होने का मौका देंगे. उन्हें मौका मिलना भी चाहिए, कुल मिलाकर हमारी सरकार में पूरी पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जाएगी.