ETV Bharat / state

लखनऊ: मार्च के बाद शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड में होगा बड़ा फेरबदल - लखनऊ ताजा समाचार

अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा ने गुरुवार को सीएम योगी से मुलाकात की. जिसके बाद मीडिया से मुखातिब होकर उन्होंने कहा कि मार्च के बाद शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड में बड़ा फेरबदल होगा. उन्होंने कहा कि नई कमेटी गठित करने के लिए चुनाव होगा, चयन प्रक्रिया अपनाई जाएगी

etv bharat
शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड में होगा फेरबदल.
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 4:01 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड में मार्च के बाद बड़ा फेरबदल होने जा रहा है. 31 मार्च के बाद दोनों वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. इस मुद्दे पर सरकार और संगठन के स्तर पर बातचीत शुरू हो गई है. अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा ने संगठन और सरकार को इस संबंध में अवगत करा दिया है. नई चयन प्रक्रिया के तहत इस संगठन में करीबी नेताओं को मौका दिया जाएगा. मोहसिन रजा ने संगठन से जुड़े 11 लोगों की सूची सीएम योगी को सौंपी है.

शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड में होगा फेरबदल.

शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड में होगा फेरबदल

अल्पसंख्यक राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के शिया और सुन्नी वक्फ बोर्डों का कार्यकाल मार्च में संपन्न हो रहा है, इसलिए नई कमेटी गठित होनी है. नई कमेटी गठित करने के लिए चुनाव होगा, चयन प्रक्रिया अपनाई जाएगी, उसको लेकर संगठन को अवगत करा दिया गया है. इसी प्रकरण पर बात करने के लिए मुझे बुलाया गया था.

जानिए मोहसिन रजा ने क्या कहा

मोहसिन रजा ने कहा कि हमने प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल को भी अवगत करा दिया है. बोर्ड में कितने मेंबर होंगे, कौन-कौन से लोग होंगे, हम किसको प्राथमिकता देंगे, ऐसी तमाम बातों पर चर्चा हुई है.

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि पार्टी के जो कार्यकर्ता हैं, सबसे पहले हम उन्हें इस प्रक्रिया में शामिल होने का मौका देंगे. उन्हें मौका मिलना भी चाहिए, कुल मिलाकर हमारी सरकार में पूरी पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड में मार्च के बाद बड़ा फेरबदल होने जा रहा है. 31 मार्च के बाद दोनों वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. इस मुद्दे पर सरकार और संगठन के स्तर पर बातचीत शुरू हो गई है. अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा ने संगठन और सरकार को इस संबंध में अवगत करा दिया है. नई चयन प्रक्रिया के तहत इस संगठन में करीबी नेताओं को मौका दिया जाएगा. मोहसिन रजा ने संगठन से जुड़े 11 लोगों की सूची सीएम योगी को सौंपी है.

शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड में होगा फेरबदल.

शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड में होगा फेरबदल

अल्पसंख्यक राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के शिया और सुन्नी वक्फ बोर्डों का कार्यकाल मार्च में संपन्न हो रहा है, इसलिए नई कमेटी गठित होनी है. नई कमेटी गठित करने के लिए चुनाव होगा, चयन प्रक्रिया अपनाई जाएगी, उसको लेकर संगठन को अवगत करा दिया गया है. इसी प्रकरण पर बात करने के लिए मुझे बुलाया गया था.

जानिए मोहसिन रजा ने क्या कहा

मोहसिन रजा ने कहा कि हमने प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल को भी अवगत करा दिया है. बोर्ड में कितने मेंबर होंगे, कौन-कौन से लोग होंगे, हम किसको प्राथमिकता देंगे, ऐसी तमाम बातों पर चर्चा हुई है.

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि पार्टी के जो कार्यकर्ता हैं, सबसे पहले हम उन्हें इस प्रक्रिया में शामिल होने का मौका देंगे. उन्हें मौका मिलना भी चाहिए, कुल मिलाकर हमारी सरकार में पूरी पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

Intro:लखनऊ: मार्च के बाद भंग हो जाएंगे यूपी के शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड, मंत्री मोहसिन रजा ने सीएम योगी से की मुलाकात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड मैं मार्च के बाद बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। 31 मार्च के बाद दोनों वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। इस मुद्दे पर सरकार और संगठन के स्तर पर बातचीत शुरू हो गई है। अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा ने संगठन और सरकार को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है। नयी चयन प्रक्रिया के तहत संगठन के करीबी नेताओं को मौका दिया जाएगा। मोहसिन रजा ने संगठन से जुड़े 11 लोगों की सूची सीएम योगी को सौंपी है।


Body:बाईट-अल्पसंख्यक राज मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के शिया और सुन्नी वक्फ बोर्डों का कार्यकाल मार्च में संपन्न हो रहा है। इसलिए नई कमेटी गठित होनी है। इसके लिए चुनाव होगा। चयन प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उसको लेकर संगठन को अवगत करा दिया गया है। इसी प्रकरण पर बात करने के लिए मुझे बुलाया गया था। हमने प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल को भी अवगत करा दिया है। बोर्ड में कितने मेंबर होंगे। कौन-कौन से लोग होंगे। हम किसको प्राथमिकता देंगे। ऐसी तमाम बातों पर चर्चा हुई है। मेरा मानना है कि पार्टी के जो कार्यकर्ता हैं। सबसे पहले हम उन्हें इस प्रक्रिया में शामिल होने का मौका देने का प्रयास करेंगे। उन्हें मौका मिलना भी चाहिए। कुल मिलाकर हमारी सरकार में पूरी पारदर्शी प्रक्रिया अपनाया जाएगा।

ज्ञात हो कि मौजूदा समय में दोनों बोर्डों के अध्यक्ष पुरानी सरकार में चुने गए थे। संवैधानिक पद होने के नाते इन दोनों अध्यक्षों को सरकार ने हटाने की कोई जहमत नहीं उठाई थी। वैसे भी शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी और अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा में छत्तीस का आंकड़ा माना जा रहा है। इन दोनों लोगों में खींचतान जगजाहिर है। एक-दूसरे को पसंद नहीं करते। यही वजह है कि सरकार अब इन लोगों को हटाकर बीजेपी से जुड़े नेताओं को इस पद पर लाने का प्रयास करेगी। जबकि मौजूदा अध्यक्ष अपने पद को बचाए रखने के लिए गुणा गणित में अभी से लग गए हैं। मोहसिन रजा ने वक्फ संपत्तियों में घपलेबाजी को लेकर सीबीआई जांच के लिए भी लिख चुके हैं। वह नहीं चाहते कि वक्फ बोर्डों के मौजूदा अध्यक्ष दोबारा इस कुर्सी पर आएं।

दिलीप शुक्ल, 9450663213


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.