ETV Bharat / state

सिंचाई परियोजनाओं पर विपक्षियों ने नहीं किया कोई काम: महेंद्र सिंह - Saryu Canal National Project

मंत्री महेंद्र सिंह ने लखनऊ में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि सिंचाई परियोजनाओं पर विपक्षियों ने कोई काम नहीं किया. साथ ही योगी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश में कई ऐतिहासिक काम हुए हैं.

महेंद्र सिंह
महेंद्र सिंह
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 5:24 PM IST

लखनऊ: जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने रविवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से अब तक कितने साल बीत गए हैं सिंचाई विभाग की बड़ी-बड़ी योजनाओं और परियोजनाओं को लोगों (विपक्षियों) ने धरती पर उतारने का प्रयास नहीं किया. भाजपा सरकार में सिंचाई परियोजनाओं के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुए हैं. इस दौरान सरयू वहर परियोजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि कल उत्तर प्रदेश और भारत के लिए बड़ा दिन था. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत हर खेत तक पानी पहुंचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में इस योजना की घोषणा की थी. यूपी में चार बड़ी योजनाएं लंबित थी, जिन्हें शुरू करने का काम शुरू कराया गया.


उन्होंने कहा कि जब योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ समीक्षा कर 7 हजार 800 लाख करोड़ की परियोजना को बढ़ाकर 9 हजार 802 करोड़ किया. इन परियोजना के माध्यमों से 14 लाख हेक्टेयर जमीन सिंचित की जाएगी. ये योजना सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के नाम से जाना जाती है. प्रधानमंत्री ने शनिवार को इस परियोजना को जनता को समर्पित कर दिया है. इसमें कुल 5 नदियों को एक साथ जोड़ा जा रहा है. इस परियोजना से कुल 30 लाख किसान लाभान्वित होंगे.


इस दौरान मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि विपक्ष के लोग बैठे-बैठे चिड़िया उड़ा रहे हैं. मैं विपक्ष के पूर्व मुख्यमंत्री का सम्मान करता हूं परंतु उनके आरोप बड़े निचले स्तर पर उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के आरोप को लेकर मैं साक्ष्य प्रस्तुत कर रहा हूं. 2017 से 2021 के बीच में 702 अन्य नई नहरें बनाई गईं. 23 हजार 228 पक्के कार्य थे, इसमें 2017 से 2021 तक 12,863 करोड़ के काम कराए गए. 2017 से 2021 तक प्रदेश में 4000 से अधिक डैम बनाए गए. पहले 2017 तक 5189 करोड़ रुपए का बजट था. जिसके बाद 2017 से 2021 तक 4613 करोड़ का बजट और मिला.

विपक्ष पर हमलावर होते हुए जलशक्ति मंत्री महेंन्द्र सिंह ने कहा मेरा दावा है पिछली सरकार ने 1 हेक्टेयर जमीन भी नहीं सिंचित की है, परंतु योगी सरकार ने 20 लाख हेक्टेयर जमीन सिंचित कर दी है.यह हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है और यह सब नई नहर प्रणाली के माध्यम से किया गया. आजादी से लेकर अब तक सबसे बड़ा एरिया योगी सरकार ने सिंचित की इससे लगभग 50 लाख किसानों को फायदा पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि 45,000 करोड़ रुपए की लागत से बनकर केन बेतवा परियोजना को प्रधानमंत्री ने मंजूरी दी है. इस परियोजना से बुंदेलखंड हो चाहे मध्य प्रदेश का इलाका हो, पानी-पानी हो जाएगा और पानी की कमी हमेशा के लिए दूर हो जाएगी. इससे किसानों को बहुत लाभ होगा.

इसे भी पढ़ें- बैंक के डूबने पर भी अब खाताधारकों को ₹5 लाख मिलेंगे : पीएम मोदी

लखनऊ: जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने रविवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से अब तक कितने साल बीत गए हैं सिंचाई विभाग की बड़ी-बड़ी योजनाओं और परियोजनाओं को लोगों (विपक्षियों) ने धरती पर उतारने का प्रयास नहीं किया. भाजपा सरकार में सिंचाई परियोजनाओं के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुए हैं. इस दौरान सरयू वहर परियोजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि कल उत्तर प्रदेश और भारत के लिए बड़ा दिन था. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत हर खेत तक पानी पहुंचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में इस योजना की घोषणा की थी. यूपी में चार बड़ी योजनाएं लंबित थी, जिन्हें शुरू करने का काम शुरू कराया गया.


उन्होंने कहा कि जब योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ समीक्षा कर 7 हजार 800 लाख करोड़ की परियोजना को बढ़ाकर 9 हजार 802 करोड़ किया. इन परियोजना के माध्यमों से 14 लाख हेक्टेयर जमीन सिंचित की जाएगी. ये योजना सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के नाम से जाना जाती है. प्रधानमंत्री ने शनिवार को इस परियोजना को जनता को समर्पित कर दिया है. इसमें कुल 5 नदियों को एक साथ जोड़ा जा रहा है. इस परियोजना से कुल 30 लाख किसान लाभान्वित होंगे.


इस दौरान मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि विपक्ष के लोग बैठे-बैठे चिड़िया उड़ा रहे हैं. मैं विपक्ष के पूर्व मुख्यमंत्री का सम्मान करता हूं परंतु उनके आरोप बड़े निचले स्तर पर उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के आरोप को लेकर मैं साक्ष्य प्रस्तुत कर रहा हूं. 2017 से 2021 के बीच में 702 अन्य नई नहरें बनाई गईं. 23 हजार 228 पक्के कार्य थे, इसमें 2017 से 2021 तक 12,863 करोड़ के काम कराए गए. 2017 से 2021 तक प्रदेश में 4000 से अधिक डैम बनाए गए. पहले 2017 तक 5189 करोड़ रुपए का बजट था. जिसके बाद 2017 से 2021 तक 4613 करोड़ का बजट और मिला.

विपक्ष पर हमलावर होते हुए जलशक्ति मंत्री महेंन्द्र सिंह ने कहा मेरा दावा है पिछली सरकार ने 1 हेक्टेयर जमीन भी नहीं सिंचित की है, परंतु योगी सरकार ने 20 लाख हेक्टेयर जमीन सिंचित कर दी है.यह हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है और यह सब नई नहर प्रणाली के माध्यम से किया गया. आजादी से लेकर अब तक सबसे बड़ा एरिया योगी सरकार ने सिंचित की इससे लगभग 50 लाख किसानों को फायदा पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि 45,000 करोड़ रुपए की लागत से बनकर केन बेतवा परियोजना को प्रधानमंत्री ने मंजूरी दी है. इस परियोजना से बुंदेलखंड हो चाहे मध्य प्रदेश का इलाका हो, पानी-पानी हो जाएगा और पानी की कमी हमेशा के लिए दूर हो जाएगी. इससे किसानों को बहुत लाभ होगा.

इसे भी पढ़ें- बैंक के डूबने पर भी अब खाताधारकों को ₹5 लाख मिलेंगे : पीएम मोदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.