ETV Bharat / state

महिलाओं को आईटीआई से जोड़ने पर दिया जाए जोर : मंत्री कपिल देव अग्रवाल - लखनऊ की खबरें

प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने महिलाओं से संबंधित कोर्स का व्यापक प्रचार-प्रसार कर उन्हें आईटीआई से जोड़ने के निर्देश दिए.

etv bharat
मंत्री कपिल देव अग्रवाल
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 7:38 PM IST

लखनऊ: प्रदेश सरकार महिलाओं को कुशल बनाकर उन्हें रोजगार से जोड़ने का कार्य कर रही है. व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग इस कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. मंगलवार को प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विभाग द्वारा आगामी 100 दिनों में किए जाने वाले कार्यों का प्रेजेंटेशन अपने सरकारी आवास पर देखा. उन्होंने कहा कि महिलाओं से संबंधित कोर्स का व्यापक प्रचार-प्रसार कर उन्हें आईटीआई से जोड़ा जाए.

कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव ने कहा कि आईटीआई में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी करायी जाएं ताकि आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को प्रशिक्षण के साथ-साथ सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सके. उन्होंने कहा कि आईटीआई में प्रवेश से लेकर रिजल्ट तक की समय सारिणी तैयार की जाए. उसी के अनुरूप कार्य किया जाए ताकि आईटीआई छात्रों को समय से प्रशिक्षण व उनको सर्टिफिकेट प्राप्त हो सकें. उन्होंने कहा कि आईटीआई में प्रवेश लेने वाले छात्रों को शत-प्रतिशत रोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न कंपनियों से संपर्क कर लगातार जिलास्तर पर रोजगार मेले आयोजित किए जाएं.

पढ़ेंः दागी अफसरों पर CM योगी की टेढ़ी नजर, सूची हो रही तैयार

प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अमृत अभिजात नें मंत्री कपिल देव को बताया कि आगामी 100 दिन, छह महीने और एक वर्ष की कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जा रहा है. पिछले वर्ष प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है. महिलाओं के लिए महिला छात्रावास खोले जाएंगे. उन्होंने बताया कि यह महिला छात्रावास लखनऊ और वाराणसी में खोले जाने का प्रस्ताव रखा गया है.

उन्होंने बताया कि आईटीआई में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाएगा. महिलाओं के लिए स्मार्ट शौचालयों की व्यवस्था की जाएगी. मंत्री कपिल देव के सामने प्रस्तुत कार्ययोजना में वर्ल्ड स्किल सेंटर, सभी आईटीआई में स्मार्ट क्लास, हर ब्लाॅक में स्किल सेंटर, नए कोर्स को जोड़ना और कुछ आईटीआई को स्मार्ट आईटीआई बनाना आदि कार्य दिखाए गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: प्रदेश सरकार महिलाओं को कुशल बनाकर उन्हें रोजगार से जोड़ने का कार्य कर रही है. व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग इस कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. मंगलवार को प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विभाग द्वारा आगामी 100 दिनों में किए जाने वाले कार्यों का प्रेजेंटेशन अपने सरकारी आवास पर देखा. उन्होंने कहा कि महिलाओं से संबंधित कोर्स का व्यापक प्रचार-प्रसार कर उन्हें आईटीआई से जोड़ा जाए.

कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव ने कहा कि आईटीआई में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी करायी जाएं ताकि आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को प्रशिक्षण के साथ-साथ सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सके. उन्होंने कहा कि आईटीआई में प्रवेश से लेकर रिजल्ट तक की समय सारिणी तैयार की जाए. उसी के अनुरूप कार्य किया जाए ताकि आईटीआई छात्रों को समय से प्रशिक्षण व उनको सर्टिफिकेट प्राप्त हो सकें. उन्होंने कहा कि आईटीआई में प्रवेश लेने वाले छात्रों को शत-प्रतिशत रोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न कंपनियों से संपर्क कर लगातार जिलास्तर पर रोजगार मेले आयोजित किए जाएं.

पढ़ेंः दागी अफसरों पर CM योगी की टेढ़ी नजर, सूची हो रही तैयार

प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अमृत अभिजात नें मंत्री कपिल देव को बताया कि आगामी 100 दिन, छह महीने और एक वर्ष की कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जा रहा है. पिछले वर्ष प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है. महिलाओं के लिए महिला छात्रावास खोले जाएंगे. उन्होंने बताया कि यह महिला छात्रावास लखनऊ और वाराणसी में खोले जाने का प्रस्ताव रखा गया है.

उन्होंने बताया कि आईटीआई में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाएगा. महिलाओं के लिए स्मार्ट शौचालयों की व्यवस्था की जाएगी. मंत्री कपिल देव के सामने प्रस्तुत कार्ययोजना में वर्ल्ड स्किल सेंटर, सभी आईटीआई में स्मार्ट क्लास, हर ब्लाॅक में स्किल सेंटर, नए कोर्स को जोड़ना और कुछ आईटीआई को स्मार्ट आईटीआई बनाना आदि कार्य दिखाए गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.