ETV Bharat / state

विकसित होंगी 26 नगर पंचायत, अवस्थापना सुविधाओं का होगा विकास : टंडन - दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि 26 नगर पंचायतों को आदर्श नगर पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा. इन नगर पंचायतों में अवस्थापना सुविधाओं का विकास होगा.

ashutosh tandon
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन.
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 10:11 PM IST

लखनऊ : प्रदेश सरकार ने 26 जनपदों में नगर पंचायतों का चयन किया है, जिन्हें आदर्श नगर पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा. नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि चयनित आदर्श नगर पंचायतों में अवस्थापना सुविधाओं का समग्र विकास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से प्रदेश के सभी जनपदों में प्रति वर्ष एक छोटी एवं पिछड़ी नगर पंचायतों का चयन कर उनमें अवस्थापना सम्बन्धी सुविधाओं के समुचित विकास के लिए पं. दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के नाम से महत्वपूर्ण एवं जनहित की योजना प्रारम्भ की गई है.

26 नगर निकायों को बनाया गया आदर्श नगर पंचायत

पं. दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 26 जनपदों की नगर निकायों का चयन कर उन्हें आदर्श नगर पंचायत बनाए जाने का निर्णय लिया गया है. सरकार इस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष प्रदेश के सभी 75 जिलों से एक नगर पंचायत का चयन आदर्श नगर पंचायत के रूप में करती है. इसके लिए प्रत्येक वर्ष हर जिले से प्रस्ताव मंगाया जाता है. प्राप्त प्रस्तावों में से 26 का आदर्श नगर पंचायत के रूप में चयन हो चुका है. शीघ्र ही शेष जिलों से आए प्रस्तावों पर आदर्श नगर पंचायत के चयन का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा.

ये मिलेंगी सुविधाएं

मंत्री ने बताया कि चयनित निकायों में सभी घरों में शुद्ध पेयजल की पाइप वाटर सप्लाई की व्यवस्था, सेप्टेज मैनेजमेंट की व्यवस्था, आन्तरिक गलियों, सड़कों में डामर रोड, सी.सी. रोड, इण्टरलॉकिंग, साइड पटरी, दोनों साइड नाली, जल निकासी, फुटपाथ का निर्माण, सुधार, सड़कों के निर्माण से पूर्व विद्युत तथा टेलीफोन के तारों को अण्डरग्राउण्ड करना, समस्त आबादी वाले क्षेत्रों में मार्ग प्रकाश व्यवस्था हेतु सोलर लाइट, एल.ई.डी.लाइट लगाया जाना शामिल हैं. इसके साथ ही सार्वजनिक, व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण करना, तालाब का सौंदर्यीकरण एवं जल संग्रहण क्षेत्र का संरक्षण, मुख्य चौराहों, सड़कों का निर्माण, पार्क, खेल के मैदान का निर्माण, सुधार, सामुदायिक केन्द्र का निर्माण एवं गोशाला निर्माण आदि का कार्य कराया जाएगा. चयनित निकायों से कार्ययोजना प्राप्त कर उन्हें नियमानुसार धनराशि यथाशीघ्र आवंटित करने के निर्देश विभाग को दिए गए हैं.


चयनित नगर निकाय

रुदौली -नगर पालिका परिषद (अयोध्या), अझुवा (कौशाम्बी), घिरौर (मैनपुरी), बलरामपुर-नगर पालिका परिषद (बलरामपुर), कटरा मेंद्नीगंज (प्रतापगढ़), माधौगंज (हरदोई), पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर (चंदौली), ललितपुर-नगर पालिका परिषद (ललितपुर), मण्डावर (बिजनौर), बनकटी (बस्ती), खरगूपुर (गोंडा), फरीदनगर (गाजियाबाद), हरिहरपुर (संत कबीर नगर), सिरसागंज-नगर पालिका परिषद (फिरोजाबाद), भटनी बाजार (देवरिया), कछला (बदायूं), कौड़ियागंज (अलीगढ़), बहादुरगंज (गाजीपुर), मटौध (बांदा), सुलतानपुर-नगर पालिका परिषद (सुलतानपुर), सिद्धौर (बाराबंकी), मधुबन (मऊ), अम्बेहटा (सहारनपुर), मोहानपुर (कासगंज), कप्तानगंज (कुशीनगर) व मुरसान (हाथरस)

लखनऊ : प्रदेश सरकार ने 26 जनपदों में नगर पंचायतों का चयन किया है, जिन्हें आदर्श नगर पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा. नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि चयनित आदर्श नगर पंचायतों में अवस्थापना सुविधाओं का समग्र विकास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से प्रदेश के सभी जनपदों में प्रति वर्ष एक छोटी एवं पिछड़ी नगर पंचायतों का चयन कर उनमें अवस्थापना सम्बन्धी सुविधाओं के समुचित विकास के लिए पं. दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के नाम से महत्वपूर्ण एवं जनहित की योजना प्रारम्भ की गई है.

26 नगर निकायों को बनाया गया आदर्श नगर पंचायत

पं. दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 26 जनपदों की नगर निकायों का चयन कर उन्हें आदर्श नगर पंचायत बनाए जाने का निर्णय लिया गया है. सरकार इस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष प्रदेश के सभी 75 जिलों से एक नगर पंचायत का चयन आदर्श नगर पंचायत के रूप में करती है. इसके लिए प्रत्येक वर्ष हर जिले से प्रस्ताव मंगाया जाता है. प्राप्त प्रस्तावों में से 26 का आदर्श नगर पंचायत के रूप में चयन हो चुका है. शीघ्र ही शेष जिलों से आए प्रस्तावों पर आदर्श नगर पंचायत के चयन का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा.

ये मिलेंगी सुविधाएं

मंत्री ने बताया कि चयनित निकायों में सभी घरों में शुद्ध पेयजल की पाइप वाटर सप्लाई की व्यवस्था, सेप्टेज मैनेजमेंट की व्यवस्था, आन्तरिक गलियों, सड़कों में डामर रोड, सी.सी. रोड, इण्टरलॉकिंग, साइड पटरी, दोनों साइड नाली, जल निकासी, फुटपाथ का निर्माण, सुधार, सड़कों के निर्माण से पूर्व विद्युत तथा टेलीफोन के तारों को अण्डरग्राउण्ड करना, समस्त आबादी वाले क्षेत्रों में मार्ग प्रकाश व्यवस्था हेतु सोलर लाइट, एल.ई.डी.लाइट लगाया जाना शामिल हैं. इसके साथ ही सार्वजनिक, व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण करना, तालाब का सौंदर्यीकरण एवं जल संग्रहण क्षेत्र का संरक्षण, मुख्य चौराहों, सड़कों का निर्माण, पार्क, खेल के मैदान का निर्माण, सुधार, सामुदायिक केन्द्र का निर्माण एवं गोशाला निर्माण आदि का कार्य कराया जाएगा. चयनित निकायों से कार्ययोजना प्राप्त कर उन्हें नियमानुसार धनराशि यथाशीघ्र आवंटित करने के निर्देश विभाग को दिए गए हैं.


चयनित नगर निकाय

रुदौली -नगर पालिका परिषद (अयोध्या), अझुवा (कौशाम्बी), घिरौर (मैनपुरी), बलरामपुर-नगर पालिका परिषद (बलरामपुर), कटरा मेंद्नीगंज (प्रतापगढ़), माधौगंज (हरदोई), पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर (चंदौली), ललितपुर-नगर पालिका परिषद (ललितपुर), मण्डावर (बिजनौर), बनकटी (बस्ती), खरगूपुर (गोंडा), फरीदनगर (गाजियाबाद), हरिहरपुर (संत कबीर नगर), सिरसागंज-नगर पालिका परिषद (फिरोजाबाद), भटनी बाजार (देवरिया), कछला (बदायूं), कौड़ियागंज (अलीगढ़), बहादुरगंज (गाजीपुर), मटौध (बांदा), सुलतानपुर-नगर पालिका परिषद (सुलतानपुर), सिद्धौर (बाराबंकी), मधुबन (मऊ), अम्बेहटा (सहारनपुर), मोहानपुर (कासगंज), कप्तानगंज (कुशीनगर) व मुरसान (हाथरस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.