ETV Bharat / state

थोक केला व्यापारी से हड़पे लाखों रुपये - लखनऊ में केले के थोक व्यापारी से ठगी

यूपी के लखनऊ में केला व्यापारी से साढ़े चार लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है. आरोपी ने उधारी में समान लेने के बाद पैसे लौटाने की जगह जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

थोक केला व्यापारी से हड़पे कई लाखों रुपये
थोक केला व्यापारी से हड़पे कई लाखों रुपये
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 10:53 PM IST

लखनऊः अलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित नवीन गल्ला मंडी के थोक केला व्यापारी से लाखों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस शिकायत के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

आरोपी ने की साढ़े चार लाख की उधारी
पीड़ित रामकरण ने बताया कि वह बीकेटी का रहने वाला है. वह सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी में केले का थोक का व्यापारी है. पीड़ित ने आरोप लगाया कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंर्तगत एचएएल के पास रहने वाले दिलीप ने उससे 4,46,535 रुपये हड़प लिए हैं. पीड़ित ने बताया कि आरोपी दिलीप उससे कच्चा केला ले जाकर गोदाम में पकाकर बेचता था. केला बेच दिया गया लेकिन केले के पैसे वापस नहीं दिए.

पैसे मांगने पर दी जान से मारने की धमकी
पीड़ित ने कहा कि जब भी वह पैसे की बात कहता तो आश्वासन देकर चलता करता. पीड़ित ने कहा कि गत दिनों जब उसने पैसे मांगे तो वह उस पर आग बबूला हो गया और जान से मारने की धमकी देने लगा. पीड़ित ने इस संबंध में अलीगंज थाने में तहरीर दी. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जांच में जुटी पुलिस
इंस्पेक्टर अलीगंज अहमद ने बताया कि रामकरण केले के व्यापारी है. आरोपी दिलीप उनसे कच्चा केला खरीदकर उसे पकाकर बेचता था. आरोपी ने उससे उधारी में साढ़े चार लाख का केला ले लिया था. पीड़ित द्वारा पैसे मांगने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

लखनऊः अलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित नवीन गल्ला मंडी के थोक केला व्यापारी से लाखों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस शिकायत के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

आरोपी ने की साढ़े चार लाख की उधारी
पीड़ित रामकरण ने बताया कि वह बीकेटी का रहने वाला है. वह सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी में केले का थोक का व्यापारी है. पीड़ित ने आरोप लगाया कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंर्तगत एचएएल के पास रहने वाले दिलीप ने उससे 4,46,535 रुपये हड़प लिए हैं. पीड़ित ने बताया कि आरोपी दिलीप उससे कच्चा केला ले जाकर गोदाम में पकाकर बेचता था. केला बेच दिया गया लेकिन केले के पैसे वापस नहीं दिए.

पैसे मांगने पर दी जान से मारने की धमकी
पीड़ित ने कहा कि जब भी वह पैसे की बात कहता तो आश्वासन देकर चलता करता. पीड़ित ने कहा कि गत दिनों जब उसने पैसे मांगे तो वह उस पर आग बबूला हो गया और जान से मारने की धमकी देने लगा. पीड़ित ने इस संबंध में अलीगंज थाने में तहरीर दी. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जांच में जुटी पुलिस
इंस्पेक्टर अलीगंज अहमद ने बताया कि रामकरण केले के व्यापारी है. आरोपी दिलीप उनसे कच्चा केला खरीदकर उसे पकाकर बेचता था. आरोपी ने उससे उधारी में साढ़े चार लाख का केला ले लिया था. पीड़ित द्वारा पैसे मांगने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.