ETV Bharat / state

गाड़ी खड़ी करने के विवाद को लेकर लखनऊ में दूध व्यापारी की हत्या, दो लोग गिरफ्तार - lucknow police solved murder case

लखनऊ में दूध व्यापारी की हत्या (Milk trader murdered in Lucknow) के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Milk trader murdered in Lucknow
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 8:11 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कैसरबाग थाना अंतर्गत पत्थर वाली गली में बुधवार देर रात दूध व्यापारी सिराज उर्फ पीर मोहम्मद 55 वर्ष की हत्या कर दी गई थी. हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गए थे. वहीं पुलिस ने हत्या करने वाले दो आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. वारदात के वक्त सिराज और आरोपी एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. यहां झगड़े के बाद सिराज की हत्या कर दी गयी थी.


लखनऊ में दूध व्यापारी की हत्या ( Milk trader murdered in Lucknow) के मामले में पुलिस ने बताया कि माडल हाउस पत्थर वाली गली निवासी शेरा सिद्दीकी और कैसरबाग निवासी मो. शफी उर्फ बबिल को पकड़ा गया है. पूछताछ में शेरा ने बताया कि वह सऊदी अरब में काम करता है. कुछ वक्त पहले ही उसने पत्थर वाली गली में मकान खरीदा था. उसके मकान के आगे सिराज भी रहता है. वह काफी दिन से सिराज का मकान खरीदना चाहता था. मगर वह मकान बेचने को तैयार नहीं था. दोनों परिवारों के बीच कई बार मकान के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर भी विवाद हो चुका था. मगर आस-पड़ोस के लोग दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कर देते थे.


इंस्पेक्टर कैसरबाग रामेंद्र ने बताया कि पत्थर वाली गली में बुधवार को एक कार्यक्रम था. इसमें दूध व्यापारी सिराज और शेरा सिद्दीकी के परिवार शामिल हुए थे. देर रात शेरा सिद्दीकी का सिराज के भतीजे मेराज से गाड़ी खड़ी करने की बात पर विवाद हुआ. इसमें आरोपी शेरा ने शफी के साथ मेराज को पीटना शुरू कर दिया. भतीजे पर हमला होते देखकर सिराज बीच बचाव करने लगे. इस पर शेरा और शफी ने पकड़ कर बुरी तरह पीटा.

अंदरूनी चोट लगने से सिराज जमीन पर गिर पड़े. उनकी हालत देखकर भतीजे मेराज ने शोर मचा दिया. इसके बाद व्यापारी को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान शिराज की मौत हो गई. वारदात के बाद से दोनों आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी थीं. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार (lucknow police solved murder case) करके जेल भेज दिया. (up news in hindi)
ये भी पढ़ें- बीवी ने सेकेंड राउंड सेक्स के लिए मना किया तो पति ने गला दबाकर मार डाला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कैसरबाग थाना अंतर्गत पत्थर वाली गली में बुधवार देर रात दूध व्यापारी सिराज उर्फ पीर मोहम्मद 55 वर्ष की हत्या कर दी गई थी. हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गए थे. वहीं पुलिस ने हत्या करने वाले दो आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. वारदात के वक्त सिराज और आरोपी एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. यहां झगड़े के बाद सिराज की हत्या कर दी गयी थी.


लखनऊ में दूध व्यापारी की हत्या ( Milk trader murdered in Lucknow) के मामले में पुलिस ने बताया कि माडल हाउस पत्थर वाली गली निवासी शेरा सिद्दीकी और कैसरबाग निवासी मो. शफी उर्फ बबिल को पकड़ा गया है. पूछताछ में शेरा ने बताया कि वह सऊदी अरब में काम करता है. कुछ वक्त पहले ही उसने पत्थर वाली गली में मकान खरीदा था. उसके मकान के आगे सिराज भी रहता है. वह काफी दिन से सिराज का मकान खरीदना चाहता था. मगर वह मकान बेचने को तैयार नहीं था. दोनों परिवारों के बीच कई बार मकान के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर भी विवाद हो चुका था. मगर आस-पड़ोस के लोग दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कर देते थे.


इंस्पेक्टर कैसरबाग रामेंद्र ने बताया कि पत्थर वाली गली में बुधवार को एक कार्यक्रम था. इसमें दूध व्यापारी सिराज और शेरा सिद्दीकी के परिवार शामिल हुए थे. देर रात शेरा सिद्दीकी का सिराज के भतीजे मेराज से गाड़ी खड़ी करने की बात पर विवाद हुआ. इसमें आरोपी शेरा ने शफी के साथ मेराज को पीटना शुरू कर दिया. भतीजे पर हमला होते देखकर सिराज बीच बचाव करने लगे. इस पर शेरा और शफी ने पकड़ कर बुरी तरह पीटा.

अंदरूनी चोट लगने से सिराज जमीन पर गिर पड़े. उनकी हालत देखकर भतीजे मेराज ने शोर मचा दिया. इसके बाद व्यापारी को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान शिराज की मौत हो गई. वारदात के बाद से दोनों आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी थीं. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार (lucknow police solved murder case) करके जेल भेज दिया. (up news in hindi)
ये भी पढ़ें- बीवी ने सेकेंड राउंड सेक्स के लिए मना किया तो पति ने गला दबाकर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.