ETV Bharat / state

लखनऊ: जनसुनवाई पोर्टल से प्रवासी श्रमिकों को घर पहुंचने की राह होगी आसान

योगी सरकार श्रमिकों को अपने राज्य वापस लाने और दूसरे राज्य भेजने के लिए अब जनसुनवाई पोर्टल का सहारा ले रही है. इस पोर्टल में पंजीकरण करने वाले श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा.

cm yogi adityanath
cm yogi adityanath
author img

By

Published : May 4, 2020, 8:02 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने श्रमिकों के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. सरकार श्रमिकों के प्रदेश से बाहर और अन्य प्रदेशों से अपने प्रदेश लाने के लिए जन सुविधा पोर्टल के माध्यम से उनकी राह आसान करने जा रही है. श्रमिकों की उनके घर तक पहुंचाने की यात्रा आसान बनाने के लिए, प्रदेश सरकार अब जनसुनवाई पोर्टल पर उनका पंजीकरण कराएगी. पंजीकरण कराने वाले श्रमिकों को राज्य सरकार दूसरे राज्यों से लाने का कार्य करेगी.

जनसुनवाई पोर्टल से श्रमिकों की मदद-
योगी सरकार ने वापसी के लिए इच्छुक दूसरे प्रदेशों में रह रहे लोगों के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल को विकसित करने का निर्देश दिया है. यह सुविधा कल दोपहर से जनसुनवाई पोर्टल के android.app पर उपलब्ध हो जाएगी. यूपी सरकार के जनसुनवाई पोर्टल की वेबसाइट jansunwai.up.nic.in पर दो लिंक दिए गए हैं. एक लिंक पर उत्तर प्रदेश से अन्य राज्य जाने के लिए और दूसरा लिंक अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश आने के लिए है. इसी पर श्रमिकों को पंजीकरण कराना होगा. इसके उपरांत राज्य सरकार उनके आने के प्रबंध करेगी.

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने बताया कि यह सुविधा कल दोपहर से जनसुनवाई पोर्टल के android.app पर उपलब्ध हो जाएगी. योगी सरकार दूसरे राज्यों से श्रमिकों के लाने के लिए कई कदम उठा चुकी है. सरकार ने सभी राज्यों के लिए नोडल अफसर तैनात किए हैं. इसके अलावा ट्रेनों से लाए जा रहे श्रमिकों को उनके गृह जनपद तक पहुंचाने के लिए 10 हजार बसों का प्रबंध किया है. अन्य राज्यों से आ रहे श्रमिकों का सबसे पहले मेडिकल परीक्षण कराया जाता है. इसके उपरांत उन्हें 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा जा रहा है. स्वस्थ लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने के लिए भेज दिया जाता है. सरकार इन सभी श्रमिकों को एक हजार रुपये और राशन किट के साथ उनके घर भेज रही है.

इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन ने छुड़ा दी शराब, जौनपुर के कई परिवार सरकार को दे रहे धन्यवाद

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने श्रमिकों के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. सरकार श्रमिकों के प्रदेश से बाहर और अन्य प्रदेशों से अपने प्रदेश लाने के लिए जन सुविधा पोर्टल के माध्यम से उनकी राह आसान करने जा रही है. श्रमिकों की उनके घर तक पहुंचाने की यात्रा आसान बनाने के लिए, प्रदेश सरकार अब जनसुनवाई पोर्टल पर उनका पंजीकरण कराएगी. पंजीकरण कराने वाले श्रमिकों को राज्य सरकार दूसरे राज्यों से लाने का कार्य करेगी.

जनसुनवाई पोर्टल से श्रमिकों की मदद-
योगी सरकार ने वापसी के लिए इच्छुक दूसरे प्रदेशों में रह रहे लोगों के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल को विकसित करने का निर्देश दिया है. यह सुविधा कल दोपहर से जनसुनवाई पोर्टल के android.app पर उपलब्ध हो जाएगी. यूपी सरकार के जनसुनवाई पोर्टल की वेबसाइट jansunwai.up.nic.in पर दो लिंक दिए गए हैं. एक लिंक पर उत्तर प्रदेश से अन्य राज्य जाने के लिए और दूसरा लिंक अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश आने के लिए है. इसी पर श्रमिकों को पंजीकरण कराना होगा. इसके उपरांत राज्य सरकार उनके आने के प्रबंध करेगी.

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने बताया कि यह सुविधा कल दोपहर से जनसुनवाई पोर्टल के android.app पर उपलब्ध हो जाएगी. योगी सरकार दूसरे राज्यों से श्रमिकों के लाने के लिए कई कदम उठा चुकी है. सरकार ने सभी राज्यों के लिए नोडल अफसर तैनात किए हैं. इसके अलावा ट्रेनों से लाए जा रहे श्रमिकों को उनके गृह जनपद तक पहुंचाने के लिए 10 हजार बसों का प्रबंध किया है. अन्य राज्यों से आ रहे श्रमिकों का सबसे पहले मेडिकल परीक्षण कराया जाता है. इसके उपरांत उन्हें 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा जा रहा है. स्वस्थ लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने के लिए भेज दिया जाता है. सरकार इन सभी श्रमिकों को एक हजार रुपये और राशन किट के साथ उनके घर भेज रही है.

इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन ने छुड़ा दी शराब, जौनपुर के कई परिवार सरकार को दे रहे धन्यवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.