ETV Bharat / state

नौनिहालों को हॉट कुक्‍ड फूड देने की तैयारी कर रही योगी सरकार

बाल विकास एवं पुष्‍टाहार विभाग प्रदेश भर के आंगनबाड़ी केन्‍द्रों (anganwadi centers) पर नामांकित तीन से छह सालों के बच्‍चों को ताजा हॉट कुक्‍ड फूड(hot cooked food) देने की तैयारी में है. बच्चों की बेहतर सेहत के लिए योगी सरकार ने ये निर्णय लिया है.

mid day meal child get hot cooked food
नौनिहालों को पोषित करेगी सरकार
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 12:50 PM IST

लखनऊ: नौनिहालों की बेहतर सेहत के लिए योगी सरकार ने अनूठा कदम उठाया है. बाल विकास एवं पुष्‍टाहार विभाग की ओर से प्रदेश भर के आंगनबाड़ी केन्‍द्रों पर नामांकित तीन से छह सालों के बच्‍चों को ताजा हॉट कुक्‍ड फूड(hot cooked food) दिया जाएगा. इस योजना को मीड डे मील(mid day meal ) योजना की तरह ही चलाया जाएगा. इसके अलावा कोविड संक्रमण की वजह से बंद चल रहे आंगनबाड़ी केन्‍द्रों (anganwadi centers) को प्रोटोकॉल के साथ खोलने के निर्देश भी दिए गए हैं.

प्रदेश में 1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्र

उत्‍तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में 1.89 लाख आंगनबाड़ी केन्‍द्र (anganwadi centers) संचालित हो रहे हैं. यहां पर 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों को शिक्षा दी जाती है. इसके साथ ही किशोर, युवतियों, गर्भवती महिलाओं तथा शिशुओं की देखरेख करने वाली माताओं की आवश्यकताओं की पूर्ति कार्यकर्ता और सहायिकाएं करती हैं. इसके अलावा 3 से 6 वर्ष के बच्‍चों को पुष्‍टाहार भी उपलब्‍ध कराया जाता है. अभी तक आंगनबाड़ी केन्‍द्रों पर लाभार्थियों को चावल, दाल और गेहूं के साथ दूध पाउडर, दही, घी भी उत्‍तर प्रदेश सरकार की ओर से दिया जा रहा है. अब आंगनबाड़ी केन्‍द्रों पर 3 से 6 वर्ष तक के बच्‍चों को हॉट कुक्‍ड फूड भी मुहैया कराया जाएगा.

हर आंगनबाड़ी में 20 से 25 बच्चे

प्रदेश भर के आंगनबाड़ी केन्‍द्रों पर औसतन 20 से 25 बच्‍चे नामांकित हैं. हॉट कुक्ड फूड योजना के तहत जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों (anganwadi centers) पर अब बच्चों को ताजा और गर्म भोजन दिया जाएगा. योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सुपोषित बनाना है. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक हॉट कुक्ड फूड(hot cooked food) योजना को मध्याह्न भोजन योजना के मेन्यु के अनुसार संचालित किया जाएगा. इसके लिए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को हर चौथे महीने अनाज भी उपलब्ध कराया जाएगा.

कन्वर्जन मनी 4.50 रुपये प्रति लाभार्थी

ग्राम स्तर पर हॉट कुक्ड फूड (hot cooked food) योजना को संचालित किया जाएगा. इसके लिए गठित लाभार्थी की माताओं के स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के संयुक्त खाते का उपयोग किया जाएगा. इस खाते में हॉट कुक्ड फूड तैयार करने में खर्च होने वाली राशि (कन्वर्जन कास्ट) हस्तांतरित की जाएगी. आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों का खाना विद्यालयों में मध्याह्न भोजन (मिड-डे-मील) बनाने वाला रसोइया तैयार करेगा. प्रदेश सरकार कन्वर्जन मनी 4 रुपये 50 पैसे प्रति लाभार्थी प्रतिदिन के हिसाब से देगी. इस कन्वर्जन मनी में 1.50 रुपये रसोइया का होगा.

लखनऊ: नौनिहालों की बेहतर सेहत के लिए योगी सरकार ने अनूठा कदम उठाया है. बाल विकास एवं पुष्‍टाहार विभाग की ओर से प्रदेश भर के आंगनबाड़ी केन्‍द्रों पर नामांकित तीन से छह सालों के बच्‍चों को ताजा हॉट कुक्‍ड फूड(hot cooked food) दिया जाएगा. इस योजना को मीड डे मील(mid day meal ) योजना की तरह ही चलाया जाएगा. इसके अलावा कोविड संक्रमण की वजह से बंद चल रहे आंगनबाड़ी केन्‍द्रों (anganwadi centers) को प्रोटोकॉल के साथ खोलने के निर्देश भी दिए गए हैं.

प्रदेश में 1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्र

उत्‍तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में 1.89 लाख आंगनबाड़ी केन्‍द्र (anganwadi centers) संचालित हो रहे हैं. यहां पर 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों को शिक्षा दी जाती है. इसके साथ ही किशोर, युवतियों, गर्भवती महिलाओं तथा शिशुओं की देखरेख करने वाली माताओं की आवश्यकताओं की पूर्ति कार्यकर्ता और सहायिकाएं करती हैं. इसके अलावा 3 से 6 वर्ष के बच्‍चों को पुष्‍टाहार भी उपलब्‍ध कराया जाता है. अभी तक आंगनबाड़ी केन्‍द्रों पर लाभार्थियों को चावल, दाल और गेहूं के साथ दूध पाउडर, दही, घी भी उत्‍तर प्रदेश सरकार की ओर से दिया जा रहा है. अब आंगनबाड़ी केन्‍द्रों पर 3 से 6 वर्ष तक के बच्‍चों को हॉट कुक्‍ड फूड भी मुहैया कराया जाएगा.

हर आंगनबाड़ी में 20 से 25 बच्चे

प्रदेश भर के आंगनबाड़ी केन्‍द्रों पर औसतन 20 से 25 बच्‍चे नामांकित हैं. हॉट कुक्ड फूड योजना के तहत जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों (anganwadi centers) पर अब बच्चों को ताजा और गर्म भोजन दिया जाएगा. योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सुपोषित बनाना है. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक हॉट कुक्ड फूड(hot cooked food) योजना को मध्याह्न भोजन योजना के मेन्यु के अनुसार संचालित किया जाएगा. इसके लिए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को हर चौथे महीने अनाज भी उपलब्ध कराया जाएगा.

कन्वर्जन मनी 4.50 रुपये प्रति लाभार्थी

ग्राम स्तर पर हॉट कुक्ड फूड (hot cooked food) योजना को संचालित किया जाएगा. इसके लिए गठित लाभार्थी की माताओं के स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के संयुक्त खाते का उपयोग किया जाएगा. इस खाते में हॉट कुक्ड फूड तैयार करने में खर्च होने वाली राशि (कन्वर्जन कास्ट) हस्तांतरित की जाएगी. आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों का खाना विद्यालयों में मध्याह्न भोजन (मिड-डे-मील) बनाने वाला रसोइया तैयार करेगा. प्रदेश सरकार कन्वर्जन मनी 4 रुपये 50 पैसे प्रति लाभार्थी प्रतिदिन के हिसाब से देगी. इस कन्वर्जन मनी में 1.50 रुपये रसोइया का होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.