लखनऊ: उत्तर प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है. मई माह के शुरुआती सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में कुछ परिवर्तन हुआ था. जिसके कारण प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थानों पर हल्की बारिश होने के बाद मौसम में आद्रता बढ़ गई. जिससे उमस वाली भीषण गर्मी पड़ रही है. उमस भरी भीषण गर्मी की वजह से प्रदेशवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में आलम यह है कि उमस होने के कारण पंखा व कूलर भी अब जवाब देने लगे हैं. भीषण गर्मी से आम जनमानस के साथ-साथ बेजुबान जानवरों का भी बुरा हाल है. वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटर स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी जारी की है. साथ ही प्रदेश के पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थानों पर गर्म हवाएं भी चल सकती हैं.
फिलहाल रविवार के मुकाबले सोमवार को अधिकतम तापमान में कुछ कमी दर्ज की गई है, लेकिन भीषण गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. रविवार को बांदा में जहां अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तो वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप