ETV Bharat / state

मोहब्बत के पैगाम को समाज के हर वर्ग तक पहुंजाने की जरूरत : मौलाना असगर अली - ऑल इंडिया मिल्ली कौंसिल

राजधानी लखनऊ के गांधी भवन में आयोजित अमन व इन्साफ कांफ्रेंस में मौलाना असगर अली इमाम मेहदी सलाफी समेत कई उलमा ने देश के माहौल पर चर्चा की. कांफ्रेंस में देश के कई सामाजिक संगठनों और मानवतावादी समूहों के नुमाइंदों ने शिरकत की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 12:48 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 1:13 PM IST

लखनऊ : हमारा देश लंबे समय तक अंग्रेजों की नापाक राजनीति के कारण गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था, लेकिन जब यहां की शांतिप्रिय जनता जागी और मानवतावादी समूहों ने देश की आजादी के लिए प्रयास तेज किए तो काफी मशक्कत के बाद अंग्रेजों को देश छोड़कर भागना पड़ा. यही हालत फिर से देश में बन रहे हैं और इनको खत्म करने के लिए सभी धर्म के लोगों को एकजुट होना पड़ेगा. यह विचार गांधी भवन में विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित अमन व इन्साफ कांफ्रेंस की अध्यक्षता करते हुए मौलाना असगर अली इमाम मेहदी सलाफी ने व्यक्त किए. इसके अलावा कई उलमा ने विचार रखे.

मुहब्बत के पैगाम को समाज के हर वर्ग तक पहुंजाने की जरूरत : मौलाना असगर अली
मुहब्बत के पैगाम को समाज के हर वर्ग तक पहुंजाने की जरूरत : मौलाना असगर अली
मौलाना असगर अली इमाम मेहदी सलाफी ने कहा कि देश की आजादी में सभी धर्मों और समूहों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. जिससे देश की आजादी संभव हो सकी. फिलवक्त हमारा समाज फिर से नफरत की जंजीरों में जकड़ रहा है. समाज के हर वर्ग में नफरत का जहर फैलाने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में देश के विभिन्न सामाजिक संगठनों और मानवतावादी समूहों द्वारा शांति और न्याय के लिए चलाया गया अमन व इन्साफ अभियान समय की सख्त जरूरत है.


कांफ्रेंस को मौलाना मुहम्मद ताहिर मदनी डायरेक्टर जामिअतुल -फलाह, हरीश चंद्र सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी, मौलाना अमीनुल हक, ओसामा कासमी प्रदेश उपाध्यक्ष जमीयत उलेमा उत्तर प्रदेश, उदय प्रताप सेवानिवृत्त डीआईजी, प्रशांत टंडन वरिष्ठ पत्रकार, मौलाना जहांगीर आलम कासमी, मौलाना सैफ अब्बास नक़वी अध्यक्ष मरकजी शिया चांद कमेटी, मौलाना शमशाद नायब अमीर अमारत ए शरिया बिहार, मलिक मोतसिम खान उपाध्यक्ष जमात-ए-इस्लामी हिंद, डॉ. यासीन अली उस्मानी उपाध्यक्ष ऑल इंडिया मिल्ली कौंसिल, संदीप पांडे मैग्सेसे पुरस्कार विजेता, मुजतबा फारुक खान शूरा सदस्य जमात-ए-इस्लामी हिंद ने भी संबोधित किया.

यह भी पढ़ें : योगी सरकार का दावा, यूपी की सड़कों पर निराश्रित गोवंश अब नजर नहीं आएंगे

लखनऊ : हमारा देश लंबे समय तक अंग्रेजों की नापाक राजनीति के कारण गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था, लेकिन जब यहां की शांतिप्रिय जनता जागी और मानवतावादी समूहों ने देश की आजादी के लिए प्रयास तेज किए तो काफी मशक्कत के बाद अंग्रेजों को देश छोड़कर भागना पड़ा. यही हालत फिर से देश में बन रहे हैं और इनको खत्म करने के लिए सभी धर्म के लोगों को एकजुट होना पड़ेगा. यह विचार गांधी भवन में विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित अमन व इन्साफ कांफ्रेंस की अध्यक्षता करते हुए मौलाना असगर अली इमाम मेहदी सलाफी ने व्यक्त किए. इसके अलावा कई उलमा ने विचार रखे.

मुहब्बत के पैगाम को समाज के हर वर्ग तक पहुंजाने की जरूरत : मौलाना असगर अली
मुहब्बत के पैगाम को समाज के हर वर्ग तक पहुंजाने की जरूरत : मौलाना असगर अली
मौलाना असगर अली इमाम मेहदी सलाफी ने कहा कि देश की आजादी में सभी धर्मों और समूहों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. जिससे देश की आजादी संभव हो सकी. फिलवक्त हमारा समाज फिर से नफरत की जंजीरों में जकड़ रहा है. समाज के हर वर्ग में नफरत का जहर फैलाने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में देश के विभिन्न सामाजिक संगठनों और मानवतावादी समूहों द्वारा शांति और न्याय के लिए चलाया गया अमन व इन्साफ अभियान समय की सख्त जरूरत है.


कांफ्रेंस को मौलाना मुहम्मद ताहिर मदनी डायरेक्टर जामिअतुल -फलाह, हरीश चंद्र सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी, मौलाना अमीनुल हक, ओसामा कासमी प्रदेश उपाध्यक्ष जमीयत उलेमा उत्तर प्रदेश, उदय प्रताप सेवानिवृत्त डीआईजी, प्रशांत टंडन वरिष्ठ पत्रकार, मौलाना जहांगीर आलम कासमी, मौलाना सैफ अब्बास नक़वी अध्यक्ष मरकजी शिया चांद कमेटी, मौलाना शमशाद नायब अमीर अमारत ए शरिया बिहार, मलिक मोतसिम खान उपाध्यक्ष जमात-ए-इस्लामी हिंद, डॉ. यासीन अली उस्मानी उपाध्यक्ष ऑल इंडिया मिल्ली कौंसिल, संदीप पांडे मैग्सेसे पुरस्कार विजेता, मुजतबा फारुक खान शूरा सदस्य जमात-ए-इस्लामी हिंद ने भी संबोधित किया.

यह भी पढ़ें : योगी सरकार का दावा, यूपी की सड़कों पर निराश्रित गोवंश अब नजर नहीं आएंगे

Last Updated : Aug 28, 2023, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.