लखनऊ: राजधानी को स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले स्थान पर लाने की कवायद नगर निगम ने शुरू कर दी है. इसकी तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं. राजधानी लखनऊ के गली, मोहल्लों व चौराहों पर नगर निगम लोगों को जागरूक करने के लिए स्लोगन व पेंटिंग भी करा रहा है.
स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले स्थान पर लाने के लिए लगातार राजधानी की महापौर संयुक्ता भाटिया व नगर आयुक्त अजय द्विवेदी बैठक भी कर रहे हैं. इस बैठक के माध्यम से अधिकारियों को जनपद को साफ-सुथरा रखने की अपील करने के साथ-साथ राजधानी लखनऊ की जनता से भी सहयोग करने की अपील कर रहे हैं, जिससे स्वच्छता की रैंकिंग में राजधानी लखनऊ को पहला स्थान मिल सके.
मोर्चे पर लगाए गए सभी पार्षद
ईटीवी भारत से टेलीफोन पर बात करते हुए राजधानी लखनऊ के महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि लखनऊ के सभी 110 वार्डों के पार्षदों को अपने-अपने वार्ड में साफ-सफाई करने का निर्देश दे दिया गया है, जिससे कि राजधानी लखनऊ को स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला स्थान दिलाने में मदद मिल सके. इसके साथ ही राजधानी लखनऊ की जनता से भी अपील की जा रही है कि वह इस काम में नगर निगम का सहयोग करे.
रैंकिंग में पहले स्थान पर लाना लक्ष्य
वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में टेलीफोन पर बातचीत में लखनऊ की अपर नगर आयुक्त डॉ. अर्चना द्विवेदी ने बताया कि निश्चित रूप से विगत वर्ष 2020 के सर्वेक्षण में जिस तरह से राजधानी लखनऊ को स्वच्छता सर्वेक्षण में 12वां स्थान मिला था. इस बार हम लोगों का यहां पूरा प्रयास होगा कि 2021 के सर्वेक्षण में राजधानी लखनऊ को पहला स्थान मिल सके, जिससे कि लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाए जाने का सपना पूरा हो सके. इसके लिए राजधानी की जनता से भी साफ-सफाई करने की अपील करती हूं.