लखनऊ: राजधानी के बाजार खाला थाना क्षेत्र में एक महिला पहुंची थी, जहां पर उस महिला ने इंस्पेक्टर से बेटे की हत्या करने की बात कही. महिला के यह शब्द सुनते ही इंस्पेक्टर हड़बड़ा गए. तभी उन्होंने आनन-फानन में महिला पुलिसकर्मियों को बुलाकर महिला से पूछताछ की, जिसके बाद वजीरगंज पुलिस से भी उन्होंने मदद लेते हुए इस बात की जानकारी हासिल की. वजीरगंज पुलिस जब महिला के बताए हुए पते पर उसके घर पहुंची तो वहां पर उसका बेटा सकुशल मिला. बाजार खाला पुलिस ने राहत की सांस लेते हुए उस महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, थाना पहुंची महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वह घर से बिना बताए घूमने निकली हुई थी. इस दौरान घूमते हुए वह बाजार खाला कोतवाली पहुंच गई थी, जहां उसने बेटे की चाकू से गोदकर हत्या करने की जानकारी दी. पुलिस द्वारा पूछने पर उस महिला ने सिटी स्टेशन के पास अपना मकान होने की बात कही. बाजार खाला इंस्पेक्टर ने वजीरगंज कोतवाल से इस बात को साझा करते हुए उनसे मदद मांगी. वजीरगंज पुलिस जब सिटी स्टेशन हमीद पार्क के पास उस महिला के घर पहुंची तो वहां पर उसका बेटा सकुशल मिला. तब उन्होंने राहत की सांस लेते हुए बाजार खाला इंस्पेक्टर को पूरी जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें:- साप्ताहिक लॉकडाउन और रात्रि कर्फ्यू से व्यापारियों में नाराजगी
घटना झूठी निकलने पर पुलिस ने ली राहत की सांस
बता दें कि, वजीरगंज पुलिस ने महिला का बेटा सकुशल मिलने के बाद राहत की सांस ली. उसके बाद बेटे से जानकारी की तो उसने बताया कि उसकी मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वह अक्सर घर से बिना बताए कहीं भी निकल जाती है. इंस्पेक्टर वजीरगंज से जानकारी मिलने पर बाजार खाला पुलिस ने भी राहत की सांस ली. साथ ही पुलिस ने महिला को शांतिपूर्ण तरीके से समझाया और उसके बेटे व पति को थाने बुलाकर उस महिला को उनके साथ घर भेज दिया.