ETV Bharat / state

लखनऊः भाकियू ने इस कंपनी के खिलाफ की कार्रवाई की मांग - fir against bhanu group

लखनऊ में बड़ी-बड़ी कंपनियां किसानों की जमीन हड़प रही हैं. इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा ने किसानों के साथ इस फर्जीवाड़े को लेकर डीसीपी चारू निगम को ज्ञापन सौंपा. साथ ही जल्द ही कार्रवाई की मांग की.

Members of BKU handing over memorandum to police
पुलिस को ज्ञापन सौंपते भाकियू के सदस्य
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 7:55 PM IST

लखनऊः राजधानी में फर्जी तरीके से किसानों की जमीनों को हड़पने का मामला सामने आया है. बिल्डिंग निर्माण के नाम पर तमाम कंपनियां किसानों की जमीन हड़प रही हैं. साथ ही किसानों को उनकी जमीन की कीमत नहीं दी जा रही है. भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा ने किसानों के साथ हुए इस फर्जीवाड़े को लेकर डीसीपी चारू निगम को ज्ञापन सौंपा और जल्द ही कार्रवाई की मांग की है.

भोले-भाले किसानों की जमीन हड़प रहे बिल्डर

बिल्डिंग निर्माण के नाम पर बड़ी-बड़ी कंपनियां भोले-भाले किसानों से उनकी जमीन हड़प रही हैं. ये कंपनियां किसानों से जमीन का रजिस्ट्रेशन तो अपने नाम करवा रही हैं, इसके बावजूद उनको जमीन की कीमत अदा नहीं कर रही हैं. फर्जी तरीके से जमीन का रजिस्ट्रेशन कराकर उन्हें बेचने के बाद कंपनियां रातों-रात गायब हो जाती हैं. ऐसे में किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. कंपनियों की इस करतूत के खिलाफ सोमवार को किसानों ने मिलकर डीसीपी चारू निगम को ज्ञापन सौंपा. साथ ही किसानों के हित में न्याय की गुहार लगाई. वहीं डीसीपी चारू निगम ने किसानों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

भाकियू ने की कार्रवाई की मांग

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा ने बताया कि आवास के नाम पर भानु ग्रुप बिल्डिंग के लोगों से फ्रॉड करने के मामले पहले भी सामने आए हैं. कई बार इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है. अब तक यह आमजन को ही अपना शिकार बना रहे थे, लेकिन इन्होंने अब देश के किसान को भी नहीं छोड़ा. इस संबंध में भाकियू ने भानू ग्रुप द्वारा किसानों के साथ की गई धोखाधड़ी का पुलिस को ज्ञापन सौंपा है.

लखनऊः राजधानी में फर्जी तरीके से किसानों की जमीनों को हड़पने का मामला सामने आया है. बिल्डिंग निर्माण के नाम पर तमाम कंपनियां किसानों की जमीन हड़प रही हैं. साथ ही किसानों को उनकी जमीन की कीमत नहीं दी जा रही है. भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा ने किसानों के साथ हुए इस फर्जीवाड़े को लेकर डीसीपी चारू निगम को ज्ञापन सौंपा और जल्द ही कार्रवाई की मांग की है.

भोले-भाले किसानों की जमीन हड़प रहे बिल्डर

बिल्डिंग निर्माण के नाम पर बड़ी-बड़ी कंपनियां भोले-भाले किसानों से उनकी जमीन हड़प रही हैं. ये कंपनियां किसानों से जमीन का रजिस्ट्रेशन तो अपने नाम करवा रही हैं, इसके बावजूद उनको जमीन की कीमत अदा नहीं कर रही हैं. फर्जी तरीके से जमीन का रजिस्ट्रेशन कराकर उन्हें बेचने के बाद कंपनियां रातों-रात गायब हो जाती हैं. ऐसे में किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. कंपनियों की इस करतूत के खिलाफ सोमवार को किसानों ने मिलकर डीसीपी चारू निगम को ज्ञापन सौंपा. साथ ही किसानों के हित में न्याय की गुहार लगाई. वहीं डीसीपी चारू निगम ने किसानों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

भाकियू ने की कार्रवाई की मांग

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा ने बताया कि आवास के नाम पर भानु ग्रुप बिल्डिंग के लोगों से फ्रॉड करने के मामले पहले भी सामने आए हैं. कई बार इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है. अब तक यह आमजन को ही अपना शिकार बना रहे थे, लेकिन इन्होंने अब देश के किसान को भी नहीं छोड़ा. इस संबंध में भाकियू ने भानू ग्रुप द्वारा किसानों के साथ की गई धोखाधड़ी का पुलिस को ज्ञापन सौंपा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.