ETV Bharat / state

सोमवार को पांच हजार छूटे हुए बुजुर्गों और बच्चों के लिए मेगा टीकाकरण शिविर

कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज न लेने वाले 60 साल से अधिक उम्र के छुटे हुए करीब पांच हजार बुजुर्ग और 15 से 18 साल के बच्चों के लिए सोमवार को मेगा टीकाकरण शिविर आयोजित किया जा रहा है. 80 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.

etv bharat
मेगा टीकाकरण शिविर
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 10:53 PM IST

लखनऊ: कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज न लेने वाले 60 साल से अधिक उम्र के छूटे हुए करीब पांच हजार बुजुर्ग और 15 से 18 साल के बच्चों के लिए सोमवार को मेगा टीकाकरण शिविर आयोजित किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने शहर और ग्रामीण इलाकों में 837 बूथ बनाये हैं. 15 साल से अधिक उम्र के सभी पात्र लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. अधिकारियों ने रविवार की शाम को तैयारियां पूरी कर ली हैं. 80 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. बूस्टर डोज लगेगी.

डिप्टी सीएमओ डॉ. एमके सिंह (Deputy CMO Dr. MK Singh) ने बताया कि पात्र व्यक्ति मौके पर आकर पंजीकरण कराकर टीका लगवा सकेंगे. इसके लिए आधार कार्ड और अन्य मान्य पहचान पत्र साथ लाना होगा. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. ताकि लोगों को टीका लगवाने के लिए लंबा सफर न तय करना पड़े. सुबह नौ बजे से देर शाम टीका लगेगा.

इसे भी पढेंः कोविड टीके की पांच करोड़ से अधिक खुराक देने वाला देश का पहला राज्‍य बना उत्तर प्रदेश : सरकार

राजधानी के प्रमुख 12 अस्पताल जिनमें बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु, आरएलबी, केजीएमयू, लोहिया संस्थान, बीआरडी, राम सागर मिश्र 100 शैय्या अस्पताल, टीबी अस्पताल, झलकारी बाई चिकित्सालय, अवंती बाई चिकित्सालय और 19 नगरीय एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Rural Community Health Center), 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Centre) सहित 837 बूथ बनाये गए हैं.

शहर में बिना वैक्सीनेटेड और लक्षण वाले लोगों की पहचान के लिए घर-घर दस्तक अभियान चलाया गया था. ताकि नॉन-वैक्सीनेटेड लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके और लक्षण वालों की जांच कर उनको आइसोलेट किया जा सके. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मिलिंद वर्धन ने बताया कि दस्तक अभियान के तहत राजधानी में करीब 4500 लोग बिना वैक्सीनेशन के मिले. इसके अलावा करीब 2800 लक्षण वाले लोगों की पहंचान टीम द्वारा की गई थी, जिसमें अब तक 158 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी कई और लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

दूसरी ओर जिला इम्युनाईजेशन अधिकारी (District Immunization Officer) डॉ. एमके सिंह ने बताया कि नॉन-वैक्सीनेटेड लोगों को लेकर क्लस्टर में टीम बनाकर वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है. इसके अलावा मोबाइल वैक्सीनेशन टीम को भी काम पर लगाया गया है. सभी छूटे हुए लोगों में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का काम करना है.

लखनऊ: कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज न लेने वाले 60 साल से अधिक उम्र के छूटे हुए करीब पांच हजार बुजुर्ग और 15 से 18 साल के बच्चों के लिए सोमवार को मेगा टीकाकरण शिविर आयोजित किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने शहर और ग्रामीण इलाकों में 837 बूथ बनाये हैं. 15 साल से अधिक उम्र के सभी पात्र लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. अधिकारियों ने रविवार की शाम को तैयारियां पूरी कर ली हैं. 80 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. बूस्टर डोज लगेगी.

डिप्टी सीएमओ डॉ. एमके सिंह (Deputy CMO Dr. MK Singh) ने बताया कि पात्र व्यक्ति मौके पर आकर पंजीकरण कराकर टीका लगवा सकेंगे. इसके लिए आधार कार्ड और अन्य मान्य पहचान पत्र साथ लाना होगा. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. ताकि लोगों को टीका लगवाने के लिए लंबा सफर न तय करना पड़े. सुबह नौ बजे से देर शाम टीका लगेगा.

इसे भी पढेंः कोविड टीके की पांच करोड़ से अधिक खुराक देने वाला देश का पहला राज्‍य बना उत्तर प्रदेश : सरकार

राजधानी के प्रमुख 12 अस्पताल जिनमें बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु, आरएलबी, केजीएमयू, लोहिया संस्थान, बीआरडी, राम सागर मिश्र 100 शैय्या अस्पताल, टीबी अस्पताल, झलकारी बाई चिकित्सालय, अवंती बाई चिकित्सालय और 19 नगरीय एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Rural Community Health Center), 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Centre) सहित 837 बूथ बनाये गए हैं.

शहर में बिना वैक्सीनेटेड और लक्षण वाले लोगों की पहचान के लिए घर-घर दस्तक अभियान चलाया गया था. ताकि नॉन-वैक्सीनेटेड लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके और लक्षण वालों की जांच कर उनको आइसोलेट किया जा सके. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मिलिंद वर्धन ने बताया कि दस्तक अभियान के तहत राजधानी में करीब 4500 लोग बिना वैक्सीनेशन के मिले. इसके अलावा करीब 2800 लक्षण वाले लोगों की पहंचान टीम द्वारा की गई थी, जिसमें अब तक 158 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी कई और लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

दूसरी ओर जिला इम्युनाईजेशन अधिकारी (District Immunization Officer) डॉ. एमके सिंह ने बताया कि नॉन-वैक्सीनेटेड लोगों को लेकर क्लस्टर में टीम बनाकर वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है. इसके अलावा मोबाइल वैक्सीनेशन टीम को भी काम पर लगाया गया है. सभी छूटे हुए लोगों में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का काम करना है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.