लखनऊ: फैजानुल रहमान (चार विकेट) व आनंद प्रकाश (तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी से मेगा ट्रेडर्स ने रामनरेश स्मारक दो दिवसीय सिंगल इनिंग क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में डीवाईए को छह विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई. डीवाईए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित 65 ओवर के मैच में 45.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 108 रन बनाए.
सेज सिटी मैदान पर खेले गए मैच में टीम के पास फैजानुल रहमान व आनंद प्रकाश की गेंदबाजी का जवाब नहीं था. डीवाईए टीम के शीर्ष तीन विकेट 8 रन ही गिर गए थे. लक्ष्य तिवारी व शैलेंद्र कुंमार ने 18-18 रन की पारी खेली. इसके अलावा कबीर अहमद (19) व निशेष सिंह (15) ही कुछ प्रतिरोध कर सके. मेगा ट्रेडर्स से फैजानुल रहमान ने 18.1 ओवर में 8 मेडन के साथ 28 रन देकर चार विकेट चटकाए.
सिंगल इनिंग क्रिकेट टूर्नामेंट
आनंद प्रकाश ने 10 ओवर में एक मेडन के साथ 36 रन देकर तीन विकेट झटके. शिवम यादव, अमन सिंह व विकास मौर्या को एक-एक विकेट मिला. जवाब में मेगा ट्रेडर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 28.4 ओवर में 4 विकेट पर 110 रन बनाकर मैच जीत लिया. हालांकि, टीम की शुरूआत अच्छी नहीं और शैलेश कुमार (4) व आनंद प्रकाश (01) की सलामी जोड़ी जल्द निपट गयी.
सेमीफाइनल में डीवाईए को 6 विकेट से दी मात
टीम का पहला विकेट 5 रन और दूसरा विकेट 22 रन के कुल स्कोर पर गिरा. इसके बाद जीवेश त्रिपाठी (38 रन, 38 गेंद, 6 चौके), अभिलेख सिंह (31 रन, 35 गेंद, 3 चौके, एक छक्के) के बाद राज यादव (नाबाद 26 रन, 36 गेंद, 2 चौके) और राज नाविक (नाबाद 9) ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई.
डीवाईए से तनिष्क वर्मा ने 6 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट चटकाए. निशेष सिंह व कबीर अहमद को एक-एक विकेट मिले. मैन ऑफ द मैच मेगा ट्रेंड्स के फैजानुल रहमान चुने गए.