ETV Bharat / state

CM Yogi Adityanath ने कहा, बांदा, महोबा, हमीरपुर व चित्रकूट जिलों में विकास की अपार संभावनाएं - चित्रकूट धाम मंडल के जनप्रतिनिधियों

सीएम योगी ने गुरुवार को समीक्षा बैठक की. इस दौरान चित्रकूट जिले के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई. बैठक में प्रतिनिधियों ने प्रस्ताव भी दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 2:14 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में गुरुवार को चित्रकूट धाम मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए विकास कार्यों की समीक्षा की. बैठक में मुख्यमंत्री को जनप्रतिनिधियों ने नए विकास कार्यों के बारे क्षेत्रीय जनाकांक्षाओं से भी अवगत कराया और इस संबंध में अपने प्रस्ताव भी दिए.


मुख्यमंत्री ने कहा कि 'चित्रकूट जहां भगवान राम ने अपने वनवास काल का सर्वाधिक समय व्यतीत किया था, आज चहुंमुखी विकास की नई कहानी कह रहा है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के माध्यम से आज यहां बेहतरीन रोड कनेक्टिविटी है. एयरपोर्ट का विकास हो रहा है. डिफेंस कॉरिडोर का एक महत्वपूर्ण नोड चित्रकूट में ही है. यहां के हर घर में नल से शुद्ध पेयजल सुलभ हो रहा है. इन प्रयासों से आज पूरे चित्रकूट धाम मंडल में सकारात्मकता का संचार हुआ है. आम जन की सुविधा के दृष्टिगत ईज ऑफ लिविंग के सभी मानकों पर चित्रकूट में कार्य किया गया है.' उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ने स्वयं के लिए $1 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य रखा है. इस संकल्प की पूर्ति के लिए पूरा उत्तर प्रदेश एकजुट होकर प्रयास कर रहा है. आगामी 10-12 फरवरी को आयोजित उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.'


सीएम ने कहा कि 'बांदा, महोबा, हमीरपुर और चित्रकूट जिलों में विकास की अपार संभावनाएं हैं. यहां धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित किया जा रहा है. विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हुआ है. हर जिला औद्योगिक विकास के अपार अवसरों से भरा है. पर्याप्त लैंडबैंक है. जनप्रतिनिधि को अपनी इन विशिष्टताओं से देश-दुनिया को परिचय कराना चाहिए. विदेशी और घरेलू निवेशक रोड शो से प्रेरणा लेते हुए अनेक जनपदों ने जिला स्तर पर निवेशक सम्मेलन आयोजित किए और हजारों करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए. ऐसे ही प्रयास चित्रकूट मंडल में भी किए जाने चाहिए.' उन्होंने कहा कि 'वर्षों से लंबित अर्जुन सहायक परियोजना के पूरा होने से हमीरपुर, महोबा और बांदा के लाखों किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है. शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध हो रहा है. यह परियोजना बुंदेलखंड के लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने वाली है.

सीएम ने कहा कि 'तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करें. आज सोशल मीडिया, संवाद का बेहतरीन माध्यम बन कर उभरा है. सभी सांसद व विधायकों को इस मंच का उपयोग करना चाहिए. केंद्र व राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं, औद्योगिक नीतियों, रोजगारपरक कार्यक्रमों के बारे में सकारात्मक भाव से सोशल मीडिया मंच पर अपनी राय रखनी चाहिए. जनता से संपर्क-संवाद बनाने में यह मंच अत्यंत उपयोगी है.' मुख्यमंत्री ने कहा 'बुंदेलखंड के सभी जनपदों में विषमुक्त गौ-आधारित प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है. सांसद व विधायक व्यक्तिगत रुचि लेकर किसानों को इस बड़े कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास करें.'


यह भी पढ़ें : CM Yogi Adityanath आज शाम को पहुंचेंगे वाराणसी, दो दिवसीय दौरे में कई खास योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में गुरुवार को चित्रकूट धाम मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए विकास कार्यों की समीक्षा की. बैठक में मुख्यमंत्री को जनप्रतिनिधियों ने नए विकास कार्यों के बारे क्षेत्रीय जनाकांक्षाओं से भी अवगत कराया और इस संबंध में अपने प्रस्ताव भी दिए.


मुख्यमंत्री ने कहा कि 'चित्रकूट जहां भगवान राम ने अपने वनवास काल का सर्वाधिक समय व्यतीत किया था, आज चहुंमुखी विकास की नई कहानी कह रहा है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के माध्यम से आज यहां बेहतरीन रोड कनेक्टिविटी है. एयरपोर्ट का विकास हो रहा है. डिफेंस कॉरिडोर का एक महत्वपूर्ण नोड चित्रकूट में ही है. यहां के हर घर में नल से शुद्ध पेयजल सुलभ हो रहा है. इन प्रयासों से आज पूरे चित्रकूट धाम मंडल में सकारात्मकता का संचार हुआ है. आम जन की सुविधा के दृष्टिगत ईज ऑफ लिविंग के सभी मानकों पर चित्रकूट में कार्य किया गया है.' उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ने स्वयं के लिए $1 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य रखा है. इस संकल्प की पूर्ति के लिए पूरा उत्तर प्रदेश एकजुट होकर प्रयास कर रहा है. आगामी 10-12 फरवरी को आयोजित उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.'


सीएम ने कहा कि 'बांदा, महोबा, हमीरपुर और चित्रकूट जिलों में विकास की अपार संभावनाएं हैं. यहां धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित किया जा रहा है. विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हुआ है. हर जिला औद्योगिक विकास के अपार अवसरों से भरा है. पर्याप्त लैंडबैंक है. जनप्रतिनिधि को अपनी इन विशिष्टताओं से देश-दुनिया को परिचय कराना चाहिए. विदेशी और घरेलू निवेशक रोड शो से प्रेरणा लेते हुए अनेक जनपदों ने जिला स्तर पर निवेशक सम्मेलन आयोजित किए और हजारों करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए. ऐसे ही प्रयास चित्रकूट मंडल में भी किए जाने चाहिए.' उन्होंने कहा कि 'वर्षों से लंबित अर्जुन सहायक परियोजना के पूरा होने से हमीरपुर, महोबा और बांदा के लाखों किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है. शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध हो रहा है. यह परियोजना बुंदेलखंड के लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने वाली है.

सीएम ने कहा कि 'तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करें. आज सोशल मीडिया, संवाद का बेहतरीन माध्यम बन कर उभरा है. सभी सांसद व विधायकों को इस मंच का उपयोग करना चाहिए. केंद्र व राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं, औद्योगिक नीतियों, रोजगारपरक कार्यक्रमों के बारे में सकारात्मक भाव से सोशल मीडिया मंच पर अपनी राय रखनी चाहिए. जनता से संपर्क-संवाद बनाने में यह मंच अत्यंत उपयोगी है.' मुख्यमंत्री ने कहा 'बुंदेलखंड के सभी जनपदों में विषमुक्त गौ-आधारित प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है. सांसद व विधायक व्यक्तिगत रुचि लेकर किसानों को इस बड़े कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास करें.'


यह भी पढ़ें : CM Yogi Adityanath आज शाम को पहुंचेंगे वाराणसी, दो दिवसीय दौरे में कई खास योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.