लखनऊ : भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं की जानकारी डिजिटल होगी. अब यह जानकारी कागज औऱ रजिस्टर से निकलकर कम्प्यूटर में कैद होगी. कौन क्या करता है. कहां रहता है. किसकी क्या हॉबी है. साथ ही साथ कौन सी जाति के कितने कार्यकर्ता हैं सारी जानकारी उपलब्ध होगी. भाजपा प्रदेश मुख्यालय में इस संबंध में सोमवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है. जिसमें इन सारे मुद्दों पर चर्चा की जा रही है. भाजपा का कोई भी समर्थक या कार्यकर्ता 78278200 पर मिस कॉल करके अपनी जानकारी दे सकता है.
इस बैठक में पार्टी के सभी जिलों के जिला प्रभारी और जिला अध्यक्ष मौजूद रहे. इसके अलावा आईटी सेल, सोशल मीडिया सेल पदाधिकारी भी शामिल रहे. महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह के अलावा वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस संबंध में अहम जानकारियां दी हैं. भारतीय जनता पार्टी आने वाले दिनों में अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं का सारा डेटा जुटाएगी. इसमें उनका व्यवसाय, शौक, जाति से लेकर परिवार के बारे में पूरी जानकारी होगी. इसके लिए हर जिले और मंडल में डाटा कलेक्शन के लिए कार्यकर्ता तैयार किए जाएंगे. इसके लिए आज से भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर ट्रेनिंग शुरू होगी .कार्यकर्ताओं को इस योजना से जोड़ने के निर्देश पार्टी ने दिए. सब जानकारी आने के बाद पार्टी के पास हर आंकड़ा वर्ग, समूह, लोकसभा, विधानसभा, निकाय, पंचायत के अनुसार मौजूद होगा. इसमें जाति, व्यवसाय, वर्ग के भी आंकड़े मिल जाएंगे. पार्टी अगर अपना कोई खास संदेश किसी विशेष वर्ग, समुदाय, जाति या व्यवसाय तक भी पहुंचाना चाहती है तो वह झट से पहुंच सकेगा. भाजपा का कोई भी समर्थक या कार्यकर्ता 78278200 पर मिस कॉल करके अपनी जानकारी दे सकता है. मिस कॉल करते ही व्हाट्सएप नंबर पर एक फॉर्म आ जाएगा. फॉर्म में एक-एक कर सारी जानकारी भरी जा सकेगी, जो कार्यकर्ता इसमें जितनी जानकारी देगा उसके हिसाब से स्टार रैंकिंग भी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें : Ram Charit Manas Controversy : हजरतगंज थाने में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ तहरीर, पुलिस ने कही जांच की बात
UP Politics : भाजपा कार्यकर्ता की पूरी जानकारी रखेगी पार्टी, मिस कॉल से मिलेगी डिटेल - बैठक का आयोजन
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर सोमवार को बैठक का आयोजन (UP Politics) किया गया. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई. वहीं सोमवार से भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रदेश मुख्यालय पर ट्रेनिंग भी शुरू होगी.
लखनऊ : भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं की जानकारी डिजिटल होगी. अब यह जानकारी कागज औऱ रजिस्टर से निकलकर कम्प्यूटर में कैद होगी. कौन क्या करता है. कहां रहता है. किसकी क्या हॉबी है. साथ ही साथ कौन सी जाति के कितने कार्यकर्ता हैं सारी जानकारी उपलब्ध होगी. भाजपा प्रदेश मुख्यालय में इस संबंध में सोमवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है. जिसमें इन सारे मुद्दों पर चर्चा की जा रही है. भाजपा का कोई भी समर्थक या कार्यकर्ता 78278200 पर मिस कॉल करके अपनी जानकारी दे सकता है.
इस बैठक में पार्टी के सभी जिलों के जिला प्रभारी और जिला अध्यक्ष मौजूद रहे. इसके अलावा आईटी सेल, सोशल मीडिया सेल पदाधिकारी भी शामिल रहे. महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह के अलावा वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस संबंध में अहम जानकारियां दी हैं. भारतीय जनता पार्टी आने वाले दिनों में अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं का सारा डेटा जुटाएगी. इसमें उनका व्यवसाय, शौक, जाति से लेकर परिवार के बारे में पूरी जानकारी होगी. इसके लिए हर जिले और मंडल में डाटा कलेक्शन के लिए कार्यकर्ता तैयार किए जाएंगे. इसके लिए आज से भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर ट्रेनिंग शुरू होगी .कार्यकर्ताओं को इस योजना से जोड़ने के निर्देश पार्टी ने दिए. सब जानकारी आने के बाद पार्टी के पास हर आंकड़ा वर्ग, समूह, लोकसभा, विधानसभा, निकाय, पंचायत के अनुसार मौजूद होगा. इसमें जाति, व्यवसाय, वर्ग के भी आंकड़े मिल जाएंगे. पार्टी अगर अपना कोई खास संदेश किसी विशेष वर्ग, समुदाय, जाति या व्यवसाय तक भी पहुंचाना चाहती है तो वह झट से पहुंच सकेगा. भाजपा का कोई भी समर्थक या कार्यकर्ता 78278200 पर मिस कॉल करके अपनी जानकारी दे सकता है. मिस कॉल करते ही व्हाट्सएप नंबर पर एक फॉर्म आ जाएगा. फॉर्म में एक-एक कर सारी जानकारी भरी जा सकेगी, जो कार्यकर्ता इसमें जितनी जानकारी देगा उसके हिसाब से स्टार रैंकिंग भी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें : Ram Charit Manas Controversy : हजरतगंज थाने में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ तहरीर, पुलिस ने कही जांच की बात