लखनऊ: प्रदेश भर में 31 दिसंबर यानी साल के अंतिम दिन यूपी पुलिस के गुड वर्क की उच्च अधिकारियों ने सराहना की. पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर दिशा निर्देश भी दिए गए. जिस प्रकार पूरे वर्ष यूपी पुलिस ने काम किया, इसके लिए सभी पुलिसकर्मियों को बधाई भी दी गई. इसके साथ ही विभाग में जो कमियां हैं उनमें समय रहते सुधार करने की नसीहत भी दी गई, जिससे आने वाले वर्ष में बेहतर पुलिसिंग का मार्ग प्रशस्त हो सके.
बाराबंकी में पुलिस विभाग के अधिकारियों की हुई बैठक
बाराबंकी के पुलिस लाइन में पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान पुलिस के साल भर के अच्छे कार्यों और कमियों पर चर्चा हुई. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर सहित जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे.
मथुरा में पुलिसकर्मियों को दी गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
मथुरा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस लाइन सभागार में जिले भर के पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी और जल्द निस्तारण के निर्देश दिए. आधिकारियों को यूपी डीजीपी का संदेश सुनाया गया, साथ ही यूपी पुलिस विभाग में प्रचलित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई.
लखनऊ एसएसपी ने चलाया चेकिंग अभियान
लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर सीओ कृष्णा नगर ने टीम के साथ नए साल पर सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया. टीम ने फिनिक्स मॉल, मॉडल शॉप और शराब की दुकानों की तलाशी ली. सीओ कृष्णा नगर अमित राय ने लोगों से हुड़दंग न करने की अपील की.