लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय स्तर की बैठक पार्टी के प्रदेश कार्यालय में शुरू हो गई है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की उम्मीद की जा रही है. इसके साथ ही कई राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति भी बनाई जाएगी.
पार्टी कार्यालय में बैठक शुरू
⦁ बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हो रही बैठक में पूरे देश के पदाधिकारी शामिल हुए.
⦁ इसमें उत्तर प्रदेश के सभी मंडल कोऑर्डिनेटरों को भी बुलाया गया है.
⦁ बताया जा रहा है कि इस बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती आगामी चुनावों की रणनीति तैयार करेंगी.
⦁ इसमें यूपी के 12 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव समेत महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव मुख्य होंगे
⦁ पार्टी के चुनावी परफॉर्मेंस के आधार पर कुछ बड़े पदाधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है.
⦁ इसके साथ ही कुछ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी देकर उनका हौसला भी बढ़ाया जाएगा.
⦁ फिलहाल इस कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों का प्रवेश बंद कर दिया गया है.