लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों और पदाधिकारियों की बैठक कानपुर रोड के चांसलर क्लब में आज होनी है. संगठन की ओर से राष्ट्रीय महामंत्री स्तर के नेताओं के आने की संभावना व्यक्त की जा रही है. राष्ट्रीय महामंत्री सुनील तावड़े भी मौजूद रहेंगे. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी रहेंगे. इस बैठक में सरकार को यह बात स्पष्ट कर दी जाएगी कि जब सरकार और संगठन मिलकर काम करेंगे, तभी लोकसभा चुनाव के तहत उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगी.
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी इस बार 75 प्लस सीटें जीतने का अभियान चला रही है. इसे लेकर संगठन और सरकार के कोऑर्डिनेशन को बेहतर किया जा रहा है. कानपुर रोड के चांसलर क्लब में सुबह 11:00 बजे से इस बैठक को शुरू किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे या नहीं इस पर स्पष्ट स्थिति अभी तक क्लीयर नहीं हो पाई है. यह तय है कि दोनों उपमुख्यमंत्री व सरकार के सभी मंत्री इस बैठक में मौजूद होंगे. बुधवार को अयोध्या में भी आयोजित की गई है. इसमें मुख्य तौर पर संगठन के लोग मौजूद रहे. अब मंत्रियों के साथ बैठक करके या स्पष्ट किया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और अभियानों को सरकार के साथ मिलकर संगठन किस तरह से आने वाले दिनों में आगे बढ़ाएगा.
फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तर प्रदेश में तीन रैलियां होनी हैं, उससे पहले विकसित भारत यात्रा चल रही है. नमो ऐप को लेकर बड़ा अभियान भी संचालित किया जा रहा है जिसमें संगठन और सरकार मिलकर काम कर रहे हैं. राम मंदिर में श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के बाद किस तरह से भाजपा के अभियान को लोकसभा चुनाव तक आगे बढ़ाना है, इसमें संगठन और सरकार का क्या सामंजस्य हो सकता है इन सारे विषयों पर इस बैठक में बातचीत की जाएगी. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अभियान के संबंध में यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण होने जा रही है.
यह भी पढ़ें : सोनिया-खरगे के राम मंदिर निमंत्रण को ठुकराने पर भड़के कांग्रेसी, प्रमोद कृष्णम बोले- दुर्भाग्यपूर्ण फैसला