लखनऊ: बेसिक शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक लखनऊ के बेसिक शिक्षा निदेशालय में शुरू हुई. बेसिक शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश द्विवेदी इस बैठक में तिमाही और छह महीने के कामकाज का लक्ष्य निर्धारित करेंगे.
शुरू हुई शिक्षा विभाग की बैठक
- बेसिक शिक्षा निदेशालय में समग्र शिक्षा अभियान और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के कामकाज की समीक्षा करने बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी पहुंचे.
- उन्होंने बताया कि विभाग के कामकाज की समीक्षा नियमित तौर पर की जाती है, उसी क्रम में बैठक बुलाई गई है.
- विभाग के कामकाज की समीक्षा करने के साथ ही इस बैठक में यह भी तय किया जाएगा कि अगले 3 महीने या 6 महीने में विभाग में कौन कौन से प्रमुख काम पूरे किए जाने हैं.
- उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह की बैठकों में पहले भी विभागीय लक्ष्य निर्धारित किए जाते रहे हैं.
- इसका विभाग के कामकाज पर सकारात्मक असर देखने को मिला है.
- प्राथमिक विद्यालयों की दशा और दिशा सुधारने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं.
- विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति और पठन-पाठन के माहौल के साथ ही बच्चों के सीखने के स्तर की जांच के लिए भी कई प्रयास किए गए हैं.
- बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि उन सभी कार्यक्रमों की समीक्षा इस बैठक में की जाएगी.