लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कानून-व्यवस्था को लेकर चल रही बैठक समाप्त हो गई है. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है. बैठक में कई विभागों के अधिकारी शामिल थे. बैठक के दौरान सीएम की फटकार के बाद कई अधिकारियों के चेहरे उतरे हुए थे.
एक्शन में दिखे सीएम...
- लखनऊ में कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों की एक बैठक बुलाई थी.
- बैठक में तमाम बड़े आला अफसर मौजूद रहे.
- सीएम योगी ने महिला और बाल अपराध पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
- महिलाओं के प्रति हो रही घटनाओं को लेकर दोबारा एंटी रोमियो स्क्वायड को एक्टिव करने के निर्देश.
- स्कूल कॉलेजों के खुलने के बाद स्कूलों के पास पुलिसिंग के निर्देश दिये.
- एससी एसटी मामलो और मॉब लिंचिंग पर तेज एक्शन लेने को कहा गया.
- अदालतों में लंबित मामलों में जल्दी सुनवाई कराने के निर्देश दिये गए.
- जून और जुलाई महीने से अभियान चलाकर एक्टिव रेप ऑफेंडर्स को चिन्हित करके कार्रवाई करने को कहा गया.
- महिला बाल विकास से पुलिस को मदद देने को कहा गया.
- अलीगढ़ मामले में मुख्यमंत्री ने एसएसपी और डीएम से नाराजगी जताई.
बैठक में मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय, प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार डीजीपी ओपी सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.