लखनऊ : उपराष्ट्रपति की संसद भवन के बाहर हुई 'मिमिक्री' के मामले में उत्तर प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी जाट समुदाय की अस्मिता की लड़ाई लड़ेगी. राजधानी लखनऊ के प्रदेश मुख्यालय में राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए गुरुवार को कहा कि 'तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने संवैधानिक पद पर बैठे पिछड़े समाज और जाट समाज का मजाक उड़ाया है. उन्होंने कहा कि एक दल के युवराज के द्वारा इसका वीडियो बनाकर कांग्रेस की पिछड़ा विरोधी प्रवृत्ति को दर्शाया है. उन्होंने कहा कि पूरे देश का जाट और पिछड़ा समाज इसका जवाब कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन को देगा.'
विश्वकर्मा सम्मान योजना के तहत दिया जाएगा लाभ : सुनील बंसल ने विश्वकर्मा सेवा सम्मान को लेकर आयोजित बैठक में इस योजना को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए भाजपा नेताओं को प्रेरित किया. चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 'विश्वकर्मा सम्मान योजना के तहत अनेक कारीगरों को इसका लाभ दिया जाएगा. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि विश्वकर्मा सम्मान योजना के तहत अनेक कारीगर जो चाहे सुनार हो, चर्मकार हो, बढ़ई, रस्सी बटने वाले, कुम्हार, लोहार ऐसे ही तमाम कारीगर वर्गों को इसका लाभ दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि वह इस योजना को घर-घर तक पहुंचाएं लोगों को इसकी जानकारी दें. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की 'मिमिक्री' को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह बहुत आपत्तिजनक है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जाट समाज से आते हैं. किस तरह से इतने गरीब वर्ग से जुड़ा व्यक्ति संवैधानिक पद तक पहुंचता है, इसका अंदाजा कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को नहीं है. वह 'मिमिक्री' का वीडियो बनाते रहे. भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता और देश की जनता यह देख रही है और इसका जवाब समय आने पर घमंडिया गठबंधन को मिलेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस जैसी पार्टियां समय पर पिछड़े वर्ग का अपमान करती रहती हैं और उसके बाद में जातिगत जनगणना जैसे मुद्दे उठाकर आम लोगों को भ्रमित करने का प्रयास करती हैं.'